
पटना। बिहार को एक बाद एक रेलवे की ओर से कई सौगात मिल रहे हैं। रेलवे ने हाल ही में त्योहारों में बिहार आने-जाने के लिए 12 हजार स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया। इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी अनुसार देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दिल्ली से पटना के बीच चलाई जा सकती हैं। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है।
सूत्रों की मानें तो अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आधुनिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रेलवे बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन का ट्रायल रन पूरा हो चुका है और हाल ही में यह दिल्ली के शकूरबस्ती शेड (ट्रेन सेट डिपो) में पहुंच चुकी है। नई श्रेणी की इस वंदे भारत ट्रेन को विशेष रूप से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें प्रीमियम कैटरिंग, अत्याधुनिक स्लीपर कोच और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, इन सुविधाओं के चलते वंदे भारत स्लीपर का किराया राजधानी एक्सप्रेस से 10 से 15 प्रतिशत अधिक हो सकता है। इसमें डायनमिक फेयर प्रणाली भी लागू होगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अगले सप्ताह मीडिया के समक्ष ट्रेन की विशेषताओं और रूट को लेकर विस्तार से जानकारी देंगे। हालांकि अंतिम निर्णय अभी नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए इसे दिल्ली–पटना मार्ग पर चलाया जा सकता है।
12 हजार स्पेशल ट्रेनों का संचालन
इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दीपावली और छठ पर्व से पहले रेलवे की इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आग्रह पर बिहार आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 12 हजार स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है।
रेलवे की विशेष व्यवस्था
रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि दीपावली और छठ के दौरान बिहार आने-जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए इस बार दो महीने तक विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके साथ ही रेलवे ने पहली बार राउंड ट्रिप पैकेज की पायलट योजना शुरू की है। जिसके तहत आने-जाने का टिकट एक साथ लेने पर वापसी टिकट पर 20 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। यह सुविधा 13 अक्टूबर से 1 दिसंबर 2025 तक सभी ट्रेनों और सभी क्लासों में उपलब्ध रहेगी। पुरुष शक्ति दिन में 10 घंटे तक । इस ट्रिक को कम ही लोग जानते हैं!
You may also like
आपका लाल मिर्च पाउडर कितना शुद्ध है? कहीं उसमें ईंट का चुराˈ तो नहीं मिला? ऐसे पता लगाएं
रक्सौल में धूमधाम से मनायी गई एसएसबी 47वी वाहनी का स्थापना दिवस
दिल्ली में ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए छत्तीसगढ़ विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह
भारत-नेपाल सीमा पर बांग्लादेशी नागरिक धराया
VIDEO: द हंड्रेड में आया केन विलियमसन का तूफान, हाफ सेंचुरी लगाकर जिताया टीम को मैच