
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन से तिरुपति धाम कॉलोनी निवासी एलएलबी का छात्र चार अगस्त को अचानक लापता हो गया था। छात्र की खोजबीन के लिए पिता ने वीडियो बनाकर वायरल किया था। साथ ही पुलिस को गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी। लगभग एक सप्ताह बाद चिमनगंज थाना पुलिस ने मथुरा से छात्र को खोज लिया है। चिमनगंज थाना प्रभारी गजेन्द्र पचोरिया ने बताया कि तिरुपति धाम कॉलोनी में रहने वाले हर्ष पिता जगदीश परिहार की दिल्ली और मथुरा में लोकेशन मिली थी। पुलिस टीम ने उसे मथुरा जाकर पकड़ा है। पूछताछ में हर्ष ने पुलिस को बताया कि उसे ऑनलाइन गेम खेलने की लत लग गई थी, जिसके चलते उस पर लाखों का कर्ज हो गया था। कर्ज चुकाने के लिए उसने अपनी बुलेट भी गिरवी रखी थी। कर्ज नहीं चुका पाने के कारण कर्जदार उसे परेशान कर रहे थे जिसके कारण वह चार अगस्त को सुसाइड नोट लिखकर घर से चला गया था।
गौरतलब है कि एलएलबी की पढ़ाई करने वाले हर्ष की गुमशुदगी के बाद उसके पिता ने वीडियो जारी कर उसे खोजने की विनती की थी। जिसके बाद पुलिस लगातार हर्ष के बैंक खातों की जानकारी जुटा रही थी। उसके एटीएम ट्रांजेक्शन हिस्ट्री के जरिये उसे ट्रेक किया जा रहा था। इसके अलावा हर्ष ने जिन नंबरों से परिवारजनों से संपर्क किया था उनके आधार पर वह उसकी लोकेशन मथुरा में मिल गई थी।
You may also like
ना अंडरवियर… ना सलवार… सिर्फ फटा हुआ सूटˈ पहनकर सड़क पर निकली यह एक्ट्रेस देखकर आप भी हो जाएंगे शर्मसार
'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर जेपीसी की बैठक, पीपी चौधरी बोले- देश के विकास के लिए जरूरी
भारत सिर्फ देश के लिए नहीं, बल्कि दुनिया के लिए करेगा निर्माण : ज्योतिरादित्य सिंधिया
टी20 सीरीज : साउथ अफ्रीका के लिए जीत जरूरी, मफाका से रहना होगा ऑस्ट्रेलिया को सावधान
मां के प्रेमी को बेटी ने लगाया फोनˈ बोली- 'रात में आऊंगी तेरे घर तैयार रहना आगे जो हुआ सुनकर पूरे इलाके में मचा हड़कंप