मुंबई। जालना जिले के शेवगा गांव में सोमवार को एक किसान ने सुसाईड नोट लिखकर अपने ही खेत के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर लिया है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौजेपुरी पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और किसान का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि शेवगा गांव के किसान रामेश्वर खंडागले का शव आज उनके खेत में पेड़ से लटके होने की सूचना गांव वालों ने दी थी। इसके बाद जब पुलिस मौके पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारा। इसके बाद मृतक की जेब से सुसाईड नोट मिला, जिसे पुलिस ने ले लिया है और इसके बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक किसान के जेब से मिले सुसाईड नोट में लिखा है कि इस साल किसानों की स्थिति खराब हो गई है। कृषि उपज को नुकसान होने से कोई आय नहीं है। इस वजह से आर्थिक संकट है। इसके कारण परिवार कैसे चलेगा? किसानों के सामने यही सवाल है। बारिश से हुए नुकसान के कारण आय की कमी के कारण हाथ में पैसे नहीं हैं। दिवाली आई, बच्चों ने कपड़े मांगे, पटाखों के लिए पैसे मांगे। मेरे पास पैसे नहीं हैं, मैं उन्हें क्या बताऊं। अगर सब्सिडी आ जाती, तो दिवाली मनाई जाती। मुझे माफ करना, मैं जा रहा हूं। पुलिस आगे की जांच कर रही है। इस घटना से परिवार को गहरा सदमा लगा है।
You may also like
बिहार चुनाव में किसका बेड़ा पार लगाने जा रहे युवा और महिलाएं? जमीनी स्तर की रिपोर्ट से सियासी दल हैरान
अभी घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे विपक्ष के नेता: नितिन नबीन
मोगा पुलिस ने नकली घी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, सोशल मीडिया से लिया था आइडिया
इटली में घटते जन्मदर का महासंकट, लगातार 16वें वर्ष गिरावट दर्ज
दिवाली के बाद धुंआ-धुंआ दिल्ली, जहरीली हवा में घुट रहा लोगों का दम, 'बहुत खराब' श्रेणी में है AQI