
पूर्वी चंपारण। भारत-नेपाल सीमा स्थित रक्सौल के मैत्री पुल के समीप एसएसबी के मानव तस्करी रोधी इकाई व एनजीओ की टीम ने बुधवार की रात कार्रवाई करते हुए एक मुस्लिम युवक को गिरफ्तार किया है,जो एक नाबालिग हिन्दू लड़की को बुर्का पहनाकर नेपाल ले जाने की कोशिश कर रहा था। पकड़े गए युवक की पहचान पूर्वी चंपारण निवासी मोहम्मद जहांगीर आलम के रूप में हुई है।
एसएसबी टीम ने युवक की संदिग्ध गतिविधि को देखने के बाद उसको रोक कर पूछताछ की,तो पता चला कि आरोपी युवक सीतामढ़ी निवासी एक नाबालिग लड़की सोनी कुमारी(काल्पनिक नाम) को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेम जाल में फंसाया था। लड़की ने खुलासा किया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक शोषण किया और 22 अगस्त को योजना बनाकर उसे घर से भगा लिया।
इसके बाद चार पांच दिनों तक बेतिया में अपने रिश्तेदार के घर में रखा और फिर उसको नेपाल ले जा रहा था।लड़की की पहचान छिपाने के लिए आरोपी जहांगीर ने उसे बुर्का पहनाया,हालांकि बार-बार बुर्का संभालने के कारण संदेह के आधार एसएसबी ने मामला को पकड़ लिया। लड़की ने बताया कि जहांगीर ने नेपाल जाकर शादी करने और फिर नौकरी करने की बात कही थी।
जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि उक्त लड़की के परिजनो ने सीतामढी के पुनौरा थाना में 26 अगस्त 2025 को अपहरण की प्राथमिकी संख्या 189/25 दर्ज करायी है। रेस्क्यू टीम में मानव तस्करी रोधी इकाई एसएसबी के प्रभारी विकास कुमार, हवलदार अरविंद द्विवेदी,मानव तस्करी रोधी इकाई के महिला सिपाही नीतू कुमारी, प्रियंका नायक, कामनी कुमारी एवं कविता के साथ प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर, पूर्वी चंपारण की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी, राज गुप्ता तथा स्वच्छ रक्सौल संस्था के रणजीत सिंह शामिल थे। टीम ने काउंसलिंग के बाद लड़की को सुरक्षित परिजनों के हवाले करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
You may also like
Budh Ketu Yuti: 2 दिन में बनेगा बुध-केतु का योग; इन राशियों को मिलेगा आर्थिक लाभ, जानें कहीं आपकी राशि तो नहीं
Bank Holiday: जाने सितंबर महीने में कितने दिन बैंक रहने वाले हैं बंद, बैंक जाने से पहले देख ले कैलेंडर
Bihar Assembly Elections: इतनी-इतनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी जेडीयू और बीजेपी!
सहेली ने बहाने से बुलाया, अली ने युवती से किया रेप, वीडियो बनाकर दी धमकी
यूपी के वाराणसी में बाढ़ से बिगड़े हालात, घाटों के बजाय छतों पर हो रहा है शवदाह, निचले इलाकों में भरा पानी