जयपुर। राजस्थान में बारिश का दौर लगभग थम चुका है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार मानसून अपनी सामान्य अवधि से तीन दिन पहले ही विदा होगा। अनुमान है कि 25 सितंबर तक पूरे प्रदेश से मानसून विदाई ले लेगा। इसकी शुरुआत राज्य के पश्चिमी हिस्सों से हो चुकी है। पिछले एक सप्ताह में अधिकांश जिलों में बारिश नाममात्र की हुई है। कहीं-कहीं केवल 1 से 2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सलूम्बर और सवाईमाधोपुर में 18 और 19 सितंबर को बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके विपरीत पश्चिमी राजस्थान के किसी भी जिले में फिलहाल वर्षा का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान 15 सितंबर को सामान्य रहा, लेकिन कई स्थानों पर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतर देखने को मिला। सबसे अधिक गर्मी गंगानगर में दर्ज की गई, जहां अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री और न्यूनतम 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं हनुमानगढ़ में भी पारा 36.4 डिग्री तक पहुंचा और न्यूनतम 27.5 डिग्री रहा, जो प्रदेश में सबसे अधिक न्यूनतम तापमान था।
राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अलवर और पिलानी में पारा 36 डिग्री से ऊपर गया, जबकि सीकर और कोटा में अधिकतम तापमान क्रमशः 34.5 और 34.7 डिग्री रहा। उदयपुर में मौसम अपेक्षाकृत सुहावना रहा, जहां अधिकतम तापमान 32.8 और न्यूनतम 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा। सबसे कम अधिकतम तापमान सिरोही में 30.9 डिग्री और न्यूनतम 18.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा। जोधपुर और अजमेर में तापमान लगभग समान रहा दोनों जगह अधिकतम 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बीकानेर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 25.5 डिग्री रहा। चूरू भी गर्म रहा, जहां अधिकतम 36.9 और न्यूनतम 24.6 डिग्री दर्ज हुआ। इसके अलावा नागौर में अधिकतम तापमान 32.8, जालोर में 32.1, करौली में 34.7, दौसा में 35.2, प्रतापगढ़ में 32.6, झुंझुनूं में 35 और पाली में 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
You may also like
मेड-इन-इंडिया Magnite को झटका, ब्रेकिंग सिस्टम में खराबी के चलते वापस बुलाई गईं 1500 से ज्यादा गाड़ियां
Fed rate cut : भारतीय निवेशकों के लिए सुनहरा मौका या सावधानी का समय? जानिए यहां सबकुछ
BSNL फिर बनेगा नंबर वन! पोस्ट ऑफिस के साथ मिलकर बनाया ये प्लान
Big Relief To Azam Khan : आजम खान को बड़ी राहत, क्वालिटी बार मामले में मिली जमानत, जेल से जल्द बाहर आने की उम्मीद
WWE का एक और बड़ा इवेंट अमेरिका से बाहर निकला, इस देश में होगा बड़ा आयोजन