
भागलपुर। विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए पंचायत सचिवों के प्रतिनिधिमंडल सोमवार को बिहपुर एनडीए कार्यालय में विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक ईं शैलेंद्र से मिले। इस दौरान उन्हें नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपकर इसे सरकार तक पहुंचाने और मांगों को पूरा कराने की दिशा में सकारात्मक पहल करने की मांग किया।
विधायक शैलेंद्र ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि आपके बातों को सरकार के संबंधित मंत्री तक पहुंचाएगें। जरूरत पड़ा तो मांग को विस के सदन में सरकार के समक्ष भी उठाने का काम करेगें। पंचायत सचिवों ने विधायक को बताया कि नौ मांगों में सरकार छह मांगों पर विचार करने की बात कह रही है, जबकि जो तीन प्रमुख मांग है। सरकार उसपर पर विचार कर उसे पूरा करे। विधायक शैलेंद्र से मिलने वाले पंचायत सचिवों में भागलपुर समेत राज्य के अन्य जिलों में पदस्थापित पंचायत सचिव शामिल थे।
विधायक ने उक्त मांगों को पूरा करने की दिशा में साकारात्मक पहल करने का भरोसा उपस्थित पंचायत सचिवों को दिया। इस मौके पर ललन कुमार साह, बीरबल कुमार, अमन आदर्श, प्रीतम कुमार सुमन, बाबुल कुमार, प्रीतम कुमार समेत अन्य कई पंचायत सचिव शामिल थे। बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ के अह्वान पर अपने नौ सूत्री मांगों को लेकर राज्य भर के पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।
You may also like
डोनाल्ड ट्रम्प ने खुद से देश छो़ड़ कर जाने वाले प्रवासियों के लिए 1,000 डॉलर का दिया ऑफर, कहा- गिरफ्तारी से बचने के लिए ...
ACB Court Sends Banswara MLA and Associate to Two-Day Police Custody in ₹20 Lakh Bribery Case
जेल से बाहर आते ही गर्लफ्रेंड को बुलाया जंगल, फिर दोनों ने किया कुछ ऐसा हो गया लव स्टोरी का दी एंड 〥
मुफ्त में हीरे और खाल पाने का शानदार अवसर! फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स, 5 मई के लिए कोड यहां दिए गए हैं, अभी रिडीम करें
होटल में मिलने के लिए बॉयफ्रेंड को दिया न्योता. कमरे में पहुंचते ही गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम, सुनकर रह जाएंगे हैरान 〥