जयपुर। राजस्थान में मुफ्त और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत ऑनलाइन रिपोर्टिंग का मंगलवार आखिरी दिन है। आरटीई के तहत प्रवेश के लिए निजी स्कूलों में ऑनलाइन रिपोर्टिंग की प्रक्रिया जारी है। अभिभावक मंगलवार तक स्कूलों में ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकते हैं। नाै अप्रैल से ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया शुरू की गई थी। शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए तीन लाख से अधिक बच्चों को गैर-सरकारी विद्यालयों में नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा। पिछले दिनों राज्य में कुल 34 हजार 799 पात्र गैर-सरकारी विद्यालयों के लिए यह लॉटरी निकाली गई। अभिभावक वेबपोर्टल पर आवेदन आइडी व मोबाइल नंबर के माध्यम से बच्चे की वरीयता सूची में स्थिति देख सकते हैं। प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के अनुसार आरटीई से संबंधित परिवादों के समाधान के लिए विभाग ने एक नया पोर्टल प्रस्तावित किया है। जिसमें अभिभावक एवं विद्यालय परिवाद दर्ज कर सकेंगे। 15 अप्रैल तक अभिभावक विद्यालयों में वरीयता के अनुसार रिपोर्टिंग कर सकेंगे। चयनित अभ्यर्थियों का 21 अप्रैल तक दस्तावेज का सत्यापन किया जाना है।
ऑनलाइन लॉटरी में चयनित बालक-बालिकाओं की कुल संख्या 3,08,064 है। इनमें बालकों की संख्या 1,61,816 और बालिकाओं की संख्या 1,46,241 तथा थर्ड जेन्डर की संख्या सात है। आरटीई एडमिशन के लिए आवेदक को राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए। परिवार की सालाना इनकम 2.5 लाख रुपये से कम होना चाहिए। साथ ही प्रवेश के लिए आय प्रमाण-पत्र, बच्चे का आयु प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, बीपीएल कार्ड, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज का फोटो होना अनिवार्य है। इस साल भी ऑटो रिपोर्टिंग का सिस्टम लागू होगा।
राज्य प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने आरटीई के टाइम फ्रेम की सार्वजनिक सूचना जारी की थी। इसके अनुसार, 22 अप्रैल को एनआईसी की ओर से बचे आवेदन ऑटो वेरीफाई किए जाएंगे। अभिभावकों को दस्तावेजों को संशोधन का मौका दिया जाएगा। पांच मई तक विद्यालय की ओर से रिजेक्शन रिक्वेस्ट किए जाने पर सीबीईओ जांच करेंगे। नाै मई से 15 जुलाई तक पोर्टल पर उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन किया जाएगा। 16 जुलाई से पांच अगस्त तक चयन का दूसरा चरण चलेगा जबकि छह अगस्त से 31 अगस्त तक पोर्टल पर उपलब्ध आरटीई सीट्स पर छात्रों के प्रवेश और छात्र के वरीयता के आधार पर अंतिम चरण के तहत चयन किया जाएगा।
You may also like
सबरीमाला पहुंचे अभिनेता कार्ति, भगवान अयप्पा के किए दर्शन
PM Modi Takes Charge Amid BJP President Delay: New Leadership Announcement Expected Soon
सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला.. अब पिता की संपत्ति पर बेटा नहीं जमा सकता ये अधिकार, जानें पूरी डिटेल्स ⑅
दो बैंक अकाउंट्स वालों के लिए मुसीबत। लगेगा तगड़ा जुर्मान? RBI के ऐलान पर मचा हड़कंप ⑅
Mutual Fund Scheme: मात्र 0,000 रुपये की SIP इतने सालों में बना देगी करोड़पति, यहां देखें पूरी डिटेल ⑅