पाली। राजस्थान के पाली जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में आज तड़के सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 3:15 बजे ब्यावर-पिंडवाड़ा हाइवे पर जाखा नगर बाइपास के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। सुमेरपुर के सदर थाना प्रभारी भगाराम मीणा के अनुसार, प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि कार चालक को झपकी आ गई थी, जिससे उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और कार सीधे ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग एक ही परिवार से थे और पाली जिले के खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के डायलाना कलां गांव के निवासी थे। मृतकों में सुरेश रावल (49 वर्ष) पुत्र सोहनलाल रावल,
सीता देवी (45 वर्ष) पत्नी सुरेश रावल, प्रहलाद (14 वर्ष) पुत्र सुरेश रावल और विष्णु (14 वर्ष) पुत्र उत्तम रावल शामिल है हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनका सुमेरपुर के अस्पताल में इलाज जारी है। घायलों में अनिता (38 वर्ष) पत्नी प्रवीण रावल, दिया (18 वर्ष) पुत्री प्रवीण रावल और हर्षिता (18 वर्ष) पुत्री सुरेश रावल है। परिवार के सभी सदस्य मुंबई से अपने गांव डायलाना कलां लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार, ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है।
You may also like
बड़ी उम्र की महिलाएं पुरुषों से चाहती हैं ये चीज, मिलते ही हो जाती हैं बेकाबू 〥
“केले का छिलका निकालने का सही तरीका: ऊपर से नहीं, नीचे से निकालें! 〥
40 साल तक लिव-इन में रहने के बाद बेटे-बहू संग लिए सात फेरे, एक की मंडप पर रचाया ब्याह 〥
ओ तेरी गज़ब: दूध निकालने के दौरान महिला पर गिरी भैंस, 5 मिनट में भैंस ने तोड़ दिया दम 〥
जनरल हॉस्पिटल के नए एपिसोड में दिलचस्प मोड़