
चंपावत । गुरुवार रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग डेंजर जोन स्वाला के पास भारी मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया है।
इसी दौरान स्लोप ट्रीटमेंट के कार्य में लगी एक बड़ी मशीन पर बोल्डर गिर गया, जिससे मशीन ऑपरेटर अनिल घायल हो गए। उनके हाथ में गंभीर चोट आई है। मौके पर मौजूद हिल पेट्रोल यूनिट के सिपाही यातायात नियंत्रित करने में जुटे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 4:32 बजे टिप्पन टॉप के पास भारी मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध हुआ था, जबकि सुबह करीब 6:00 बजे स्वाला डेंजर जोन में पुनः भारी मलबा आने के कारण यातायात पूरी तरह ठप हो गया। लगातार बारिश और मलबा गिरने से मार्ग खोलने में बड़ी मुश्किलें सामने आ रही हैं। प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।
You may also like
सूर्या हांसदा मामले में आजसू ने एनएचआरसी से की शिकायत, पुलिस पर लगाए आरोप
लखनऊ के सीसीएस एयरपोर्ट का होगा विस्तार, अदाणी एयरपोर्ट्स 10 हजार करोड़ का करेगा निवेश
मराठा आरक्षण की मांग मानी गई तो ओबीसी समाज भी सड़कों पर उतरेगा : लक्ष्मण हाके
बिहार: सदाकत आश्रम में विवाद को लेकर कांग्रेस नेताओं ने भाजपा को घेरा
फिटनेस फ्रीक हैं राशि खन्ना, सोशल मीडिया पर शेयर किया अपना वर्कआउट वीडियो