उद्देश्य में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज सोमवार को राज्य स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया जा रहा है। आनन्द मंगल परिसर उज्जैन में यह आयोजित इस प्रतियोगिता कई स्तरों पर होगी, जिनमें विद्यालय स्तर, विकासखंड स्तर, जिला स्तर, संभाग स्तर, राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर सम्मिलित हैं।
संयुक्त संचालक रमा नाहटे ने बताया कि इस प्रतियोगिता अन्तर्गत प्रदेश के विभिन्न संभागों के विद्यार्थी विभिन्न विधाओं योग, वेद पाठ, निबंध, भाषण एवं नृत्यनाटिका में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह प्रतियोगिता विद्यालयीन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है।
जिला शिक्षा अधिकारी आनन्द शर्मा ने बताया कि बालरंग संस्कृत एवं योग प्रतियोगिता आनन्द मंगल परिसर एवं नालंदा विद्यालय उज्जैन में होगी। प्रतियोगिता उपरांत प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए जाएंगे। विद्यार्थियों की आवास व्यवस्था आनन्द मंगल परिसर में की गई है। प्रतियोगिता में लगभग 250 विद्यार्थी एवं मार्गदर्शी शिक्षक सहभागिता करेंगे।
You may also like
सर्दियों में जोड़ों की अकड़न से राहत दिलाएंगे ये 3 असरदार योगासन
इंसान ही नहीं अब कुत्तों को भी इस` जुर्म के लिए होगी उम्रकैद, सरकार ने सुनाया फैसला
Mythological Tale : मरते रावण ने लक्ष्मण को बताई थी किस्मत बदलने वाली 3 बातें, जान लीजिए आप भी
साधारण नहीं है मुंह का शुष्क होना, देता है कई बीमारियों का संकेत
'धमकी और बातचीत एकसाथ नहीं हो सकते....' चीन ने Donald Trump को दी बड़ी सलाह, यहाँ पढ़े पूरी रिपोर्ट