
अनूपपुर। भगवान हनुमानजी का प्राकट्य उत्सव शनिवार को जिले भर के मंदिरों में भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया। जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित कोतमा, अमरकंटक, पुष्पराजगढ़, बिजुरी, भालूमाड़ा, जैतहरी, चचाई में श्रद्धा-भक्ति सहित विभिन्न मंदिरों में विराजे पवन पुत्र हनुमान की पूजा पूरे विधि विधान के साथ हवन कर भण्डारा का प्रसाद वितरण किया गया।
कुछ मंदिरों में श्रीराम भक्त अंजनीपुत्र हनुमान जन्मोत्सव को जिले भर में जन्मोत्सव के कार्यक्रम एक दिन के एक दिन पूर्व 11 अप्रैल से ही शुरु हो गया था, जहां कई मंदिरों में हनुमान चालीसा एवं अखण्ड मानस पाठ गूंजी, मानस पाठ का समापन पर 12 अप्रैल श्री हनुमान जन्मोत्सव विविध धार्मिक आयोजनों के साथ भंडारे का जगह-जगह आयोजन किया गया।
केशरी नंदन हनुमान मंदिर में जन्मोत्सव अमहाई तलाब पुरानी बस्ती वार्ड नम्बर 13 स्थित केशरी नंदन हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर्व पर आयोजक समिति ने मंदिर से हनुमान जी की शोभायात्रा निकली गई, जिसमें भगवान राम सहित सीता और लक्ष्मण का सजीव रूप साथ रहें, जो अमहाई तालाब से रजहा तालाब हनुमान मंदिर, दुल्हा तालाब होते हुए मंदिर में समाप्त हुई। शोभायात्रा में सभी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। शोभायात्रा मंदिर पहुंचने पर पूजन हवन संगीतमयी आरती व भोग अर्पण उपरांत कन्या भोग के बाद भंडारे का प्रसाद मंदिर प्रांगण में बैठा कर खिलाया गया।
इसके अलावा दुल्हादेव एवं रेल्वे स्थित छोटी मढिया प्रचीन मंदिरों के साथ इंदिरा तिराहा सहित अन्य मंदिरों में स्थापित बजरंगबली का विधि विधान से हनुमानजी का प्रकट्योत्सव मनाया गया। स्थित प्राचीन श्री शिव मारुति मंदिर सामतपुर में प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 01में स्थित पाड़व काल का शिव मारुति मंदिर सामतपुर में हनुमान जन्मोत्सव का भव्य मनाया गया। हनुमान जन्मोत्सव पर श्री शिव मारुति मंदिर से भव्य शोभा यात्रा एवं धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। शोभा यात्रा प्रारंभ होकर शहर के थाना तिराहा से राम जानकी मंदिर से सब्जी मण्डी मार्ग,आदर्श मार्ग से वापस शिव मारूती मंदिर के पास पहुंचकर समाप्त हुई। जिसमें मनमोहक झांकियां,साज सज्जा के साथ भक्ति की अनोखी छटा देखने को मिली। प्रातः 9 बजे विशेष पूजा 12 बजे से भंडारा और शाम 4 बजे से भव्य शोभा यात्रा,बस स्टैंड अनूपपुर में संध्या आरती का आयोजन,राम कथा, हनुमान चालीसा आयोजन हुआ। ज्ञात हो कि शिव मारुति मंदिर सामतपुर मंदिर में कई पौराणिक गाथाएं जुड़ी हुई हैं।
रजहा धाम हनुमान मंदिर श्री रजहा धाम हनुमान मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रजहा धाम हनुमान मंदिर में बड़े धूमधाम, हर्षोल्लास के साथ हनुमान जन्मोत्सव पर प्रातः पूजा अर्चना कर दोपहर शोभा यात्रा नगर भ्रमण कर वापस मंदिर परिषर आने के बाद में विशाल भंडारा किया गया। संध्या में भजन का आयोजन होगा। हनुमान जन्मोत्सव पर अनूपपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह ने मंदिर में पहुंच कर पूजा अर्चन कर श्रीहनुमान जी आशीर्वाद प्राप्तह किया। इस दौरान उन्होंने नवमिर्मित मंदिर में शिलालेख का अनावरण हटाकर जनता को समार्पित किया।
इंदिरा तिराहा के पास अटल द्वार चेतनानगर में स्थापित हनुमान मंदिर में शुक्रवार से मानस कीर्तनका आयोजन किया गया। हनुमान जन्मोत्सव समिति द्वारा प्रात: हवन पूजन के बाद बाद शोभायात्रा निकाली गई। अनूपपुर रेलवे कालोनी में विराजे प्राचीन हनुमान जिसे नगर में छोटी मंढिया के हनुमान कहते हैं जहां भक्तोप की टोली ने हनुमान जन्मोत्सव पर विषेश पूजा कर दोपहर बाद भंडारा का प्रसाद वितरण किया गया।
धरहरकलां में स्वंम-भू हनुमान जी पवित्र नगरी अमरकंटक में हनुमान प्रकट्योत्सव मंदिरों व आश्रमों में मनाया गया। श्री मार्कडेय आश्रम में विराजे बजरंगबली की विशेष पूजा अश्राम के संतो द्वारा किया गया। पुष्पराजगढ़ के धरहरकलां में स्वंम-भू हनुमान जी की विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रकट्योत्सव मनाया गया। जहां शाम तक लोगो ने भंडारा का प्रसाद लिया।
बिजुरी कुरजा गांव लंगड़ा दादा हनुमान मंदिर
बिजुरी कुरजा गांव के लंगड़ा दादा के नाम से प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की। हनुमान जन्मोत्सव पर कुरजा हनुमान मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगी रही जो की पूजा अर्चना करने के साथ आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मंदिर परिसर में सुंदरकांड पाठ के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। नगर के हृदय स्थल पर स्थित हनुमान मंदिर में भी सुबह से पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालुओं की कतार लगी रही और यहां भी सुंदर कांड के साथ राम धुन पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की।
बरंगवा वाले हनुमान
दूर-दूर तक प्रसिद्ध बरंगवा मंदिर में विराजे दक्षिण मुखी हनुमान लोगों की सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं। स्थानीय लोगों की इस मंदिर पर गहरी आस्था है। हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर में दर्शन तथा पूजन करने के लिए लोगों की भीड़ लगी हैं। श्रद्धालुओं का मानना है कि दक्षिण मुखी बरगवां नाथ हनुमान मंदिर की सच्चे मन से पूजा अर्चना से सभी कार्य पूर्ण होते हैं। श्रद्धालुओं ने हनुमानजी के द्वार में भक्तों ने माथा टेक भंण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया।
कोतमा के मंदिरों में सुंदरकांड व भंडारे का आयोजन हनुमान जन्मोत्सव पर कोतमा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के हनुमान मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाई गई। सुबह से ही श्रद्धालु भगवान राम के परम भक्त मारुतिनंदन हनुमान जी की पूजा अर्चना करने पहुंचे। पूजा अर्चना के बाद दोपहर में मंदिरों में भंडारे का आयोजन किया गया। कोतमा नगर के मीरा मंदिर, ठाकुर बाबा धाम, जखीरा चौक, गोविंदा कॉलोनी, भालूमाड़ा, जमुना, बदरा, साकोला, निगवानी सहित सपूर्ण हनुमान मंदिर, संकट मोचन मंदिर के साथ अन्य सभी मंदिरों में भगवान का जन्मोत्सव भक्तों ने धूमधाम से मनाई।
You may also like
अजीब है ये रेलवे स्टेशन. टिकट कटती है महाराष्ट्र से और ट्रेन पकड़ना पड़ती है गुजरात से ㆁ
पान के पत्ते से दूर करें कान का दर्द, जानिए ये भी हैं फायदे
RR vs RCB Head To Head Record: राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, यहां देखिए हेड टू हेड रिकॉर्ड
चाय दुकानदार का नाले में मिला शव, छानबीन में जुटी पुलिस
एक महीने से घर में अकेली थी गाय, जब मालिक ने दरवाजा खोला तो नज़ारा देख टपकने लगे आंसूं ㆁ