जयपुर। उत्तर भारत से चल रही बर्फीली हवाओं ने राजस्थान में सर्दी का असर अचानक बढ़ा दिया है। राज्य के कई हिस्सों में तापमान में भारी गिरावट आ गई है। सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में पहुंच गया है।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक आसमान साफ रहेगा, लेकिन सर्द हवाओं के चलते तापमान में दाे से तीन डिग्री की गिरावट संभव है।
पिछले 24 घंटों में सबसे कम तापमान सीकर जिले के फतेहपुर में 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जहां गुरुवार को पारे में 5.8 डिग्री की गिरावट आ गई। नागौर में न्यूनतम तापमान 9.4 और बीकानेर के पास लूणकरणसर में 8.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। सुबह के समय सीकर में हल्की धुंध भी छाई रही। गुरुवार को इस सीजन में पहली बार ऐसा हुआ जब प्रदेश के सभी शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे मापा गया। बाड़मेर में 18.2, जैसलमेर में 17.5, फलोदी में 18.2, जोधपुर में 13.7, बीकानेर और श्रीगंगानगर में 14.2, उदयपुर में 14, सीकर में 11, पिलानी में 11.6, जयपुर में 16.7, अजमेर में 13.7, कोटा में 17.8 और अलवर में 14.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
उत्तर से आ रही ठंडी हवा का असर दिन में भी रहा। अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। बाड़मेर में दिन का सबसे अधिक तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि अधिकांश शहरों जैसे अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा, टोंक, अलवर, सीकर, कोटा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और नागौर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक सुबह और शाम की सर्दी में इजाफा हो सकता है।
You may also like

बजाज ऑटो का शेयर 53% उछला, कंपनी का रेवेन्यू पहली बार 15,000 करोड़ रुपये के पार

नोएडा में ग्राम सुविधाओं की बड़ी समीक्षा: सीवर, सफाई, जलापूर्ति और सड़कों पर एक महीने का विशेष अभियान

Namrata Malla Sexy Video : नम्रता मल्ला ने शेयर किया अपना सेक्सी वीडियो, सोशल मीडिया पर लग गई आग

मूल कर्तव्यों के साथ साइंटिफिक टेम्परामेंट क्रिएट करना चाहते थे महान वैज्ञानिक डॉ व्यास : केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय कारागृह के बैंड ने बिखेरी सुमधुर स्वर लहरियां, देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की दी प्रस्तुतियां





