
भागलपुर । भागलपुर के नवगछिया प्रखंड के रंगरा स्थित तेज नारायण उच्च विद्यालय में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए लड़कियों को एचपीवी टीका लगाया जा रहा था। टीकाकरण के बाद कई छात्राओं को चक्कर आने लगा और वे बेहोश हो गईं। सभी छात्राओं को तुरंत रंगरा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए ऑक्सीजन लगाया और उपचार शुरू किया।
एचपीवी टीका लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा देने के लिए 9 से 14 वर्ष की उम्र में लगाया जाता है। यह भारत सरकार की राष्ट्रीय टीकाकरण योजना का हिस्सा है और हाल के वर्षों में इसे स्कूलों के माध्यम से भी पहुंचाया जा रहा है।
ऐसी ही घटना बांका जिले के अमरपुर प्रखंड में हुई थी, जहां आदर्श मध्य विद्यालय में 21 छात्राओं की तबीयत एचपीवी टीका लगने के बाद बिगड़ गई थी। उन्हें रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सभी की स्थिति स्थिर हो गई थी। डॉक्टरों ने बताया कि यह घटना गर्मी और भीड़ की वजह से हुई थी, न कि टीके की गुणवत्ता के कारण।
स्वास्थ्य विभाग को इस घटना के कारणों का पता लगाना और इसमें हुई लापरवाही की जांच करना आवश्यक है। साथ ही, स्वास्थ्य विभाग को स्कूलों में टीकाकरण अभियान के दौरान आवश्यक सावधानियां बरतनी चाहिए और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
You may also like
Asia Cup 2025: Super 4, भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले की पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11
इस रहस्यमयी जनजाति की महिलाएं 90` की उम्र में भी हो जाती हैं गर्भवती 150 साल तक जीती हैं और दिखती हैं सिर्फ 20 की
लालू परिवार में अनबन के संकेत, महागठबंधन पर कितना असर?
होटल में मिलने आई थी बॉयफ्रेंड` से कमरे में पहुंचते ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम जो किसी ने सोचा भी न होगा
Indian Tech Worker : बंगुलुरू के लड़के ने किया कमाल ,H1B वीज़ा ठुकराया गया तो दिग्गजों वाला O-1 वीज़ा पा लिया