हरिद्वार । भोगपुर वन विभाग की दक्षिणी बीट के अंतर्गत फतवा गांव के जंगल में सोमवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं, लेकिन समय रहते पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाकर एक बड़े हादसे को टाल दिया।
जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजे जंगल में आग लगने की सूचना एक ग्रामीण द्वारा वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन दरोगा चौधरी अमित कुमार और वन कर्मी कविंद्र सैनी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलती रही।
स्थिति गंभीर होता देख फायर ब्रिगेड लक्सर को सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड प्रभारी कृपाराम शर्मा के नेतृत्व में टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकलकर्मियों ने आग को छोटे हरे पेड़ों तक पहुंचने से पहले ही रोक लिया।
फायर ब्रिगेड की टीम में प्रदीप रावत, जितेंद्र तोमर और दीपक दास शामिल रहे। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, यदि आग समय पर न बुझाई जाती, तो हजारों हरे पेड़ जलकर राख हो सकते थे। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
You may also like
कोहली के सन्यास को अभी भी पचा नहीं पा रहे हैं उनके साथी, बोले- दिमाग खराब हो गया है...
तो इसलिए भारत के खिलाफ गया अमेरिका, पाकिस्तान पर बरसा रहा प्यार, समझें ट्रंप का डबल गेम
महिला ने बताई पानी की समस्या, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक झटके में कर दिया समाधान, ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे
मुजफ्फरपुर: शादी की चल रही थी रस्में, फिर 'बंगाली युवती' की एंट्री ने बदल डाला माहौल, जानें क्यों
IPL 2025: मार्श-मार्करम चमके, लखनऊ ने प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए हैदराबाद के खिलाफ ठोके 205 रन