Next Story
Newszop

लोहाघाट में वनाग्नि के प्रति जागरूकता को लेकर जिला स्तरीय क्विज

Send Push
image

चंपावत। उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) के प्रायोजन में वनाग्नि जागरूकता विषय पर चल रहे शोध कार्य के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लोहाघाट द्वारा एक जनपद स्तरीय जागरूकता क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए 500 विद्यार्थियों ने भाग लेकर उत्साहपूर्वक अपनी सहभागिता दर्ज की।

मुख्य शोधकर्ता डॉ. कमल गहतोड़ी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में वनाग्नि से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है। प्रथम चरण में चयनित 10 माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों के बीच हुई इस प्रतियोगिता में छात्रों का उत्साह देखने योग्य था।

प्रतियोगिता के परिणामों में जीजीआईसी काकड़ की मोनिका अधिकारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि जीआईसी भिंगराडा की तनुजा भट्ट द्वितीय और जीआईसी धौन के सुभाष चंद्र भट्ट तृतीय स्थान पर रहे।

डॉ. गहतोड़ी ने जानकारी दी कि इस शोध कार्य के अंतर्गत अगले चरण में एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता में डाइट प्राचार्य दिनेश खेतवाल, सह-अन्वेषक नवीन उपाध्याय, प्रतिभागी विद्यालयों के प्रधानाचार्य और शिक्षकगण, वन विभाग के अधिकारीगण तथा डीएलएड तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं का विशेष योगदान रहा।

Loving Newspoint? Download the app now