मुंबई । देवभूमि हरिद्वार की जानी-मानी आयुर्वेदिक निर्माण कंपनी अर्हम वेदम प्राइवेट लिमिटेड ने फार्माएक्स एक्सपो 2025 में अपनी विशेष पहचान बनाई। भारत के प्रमुख फ़ार्मास्यूटिकल और हर्बल नवाचार महोत्सव के रूप में माने जाने वाले इस तीन दिवसीय आयोजन का आयोजन मुंबई के बॉम्बे एक्ज़िबिशन सेंटर में हुआ।
कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित अग्रवाल ने कहा, “यह एक्सपो हमारे लिए अपनी आयुर्वेदिक धरोहर को प्रदर्शित करने और समग्र स्वास्थ्य को मानने वाले साझेदारों से जुड़ने का शानदार अवसर साबित हुआ। हमें मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया प्रेरणादायक है और अब हमारा लक्ष्य है कि हम अपने वितरण नेटवर्क का विस्तार कर आयुर्वेद को हर परिवार तक पहुँचाएँ।”
इस अवसर पर अर्हम वेदम ने दर्द निवारण, बालों की देखभाल और इम्युनिटी बूस्टिंग श्रेणी में नए सहयोग और आगामी उत्पादों की भी घोषणा की। यह उनके उस मिशन की पुनः पुष्टि है, जिसके तहत वे आयुर्वेद को भारत ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर पहुँचाना चाहते हैं।
एक दशक से भी अधिक अनुभव के साथ श्री अग्रवाल आधुनिक वैज्ञानिक शोध और पारंपरिक आयुर्वेदिक ज्ञान को जोड़ते हुए कंपनी को नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं। उनके नेतृत्व ने अर्हम वेदम को भारत के विश्वसनीय और अग्रणी आयुर्वेदिक ब्रांडों की श्रेणी में ला खड़ा किया है।
You may also like
रोहित को हटाना और गिल को वनडे का कप्तानी देना सही, पूर्व विश्व चैंपियन ने चयनकर्ताओं को किया सपोर्ट
शारीरिक संबंध से इनकार पर सनकी ने महिला को जिंदा जलाया, हालत नाजुक!
शादी के बाद शौच करने गया दूल्हा,` उतने में गायब हो गई दुल्हन, पुलिस ने की जांच तो उड़ गए होश
ऑपरेशन सिंदूर में भारत को कितना हुआ नुकसान? कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने किया सवाल
चेन्नई में जुटेंगे 32 देशों के विशेषज्ञ, समुद्री तेल रिसाव आपदा से निपटने का होगा अभ्यास