भाेपाल । भारतीय संविधान के जनक कहलाने वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर और भारत के महान ज्योतिषविद् और खगोलशास्त्री आर्यभट्ट की आज साेमवार को जयंती है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस अवसर पर महान विभूतियाें काे उनकी जयंती पर पुण्य स्मरण कर विनम्र नमन किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर बाबा साहेब अंबेडकर काे जयंती पर किया नमन करते हुए लिखा संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूँ। आपने समता, स्वतंत्रता और सामाजिक न्याय के मूल्यों से भारत के नवनिर्माण की नींव को मजबूत किया। आपके विचार, संघर्ष और नेतृत्व हम सभी भारतीयों के लिए आत्मगौरव का प्रतीक हैं, जो हमें विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की सतत प्रेरणा देते रहेंगे।
एक अन्य संदेश के माध्यम से सीएम डाॅ यादव ने गणितज्ञ आर्यभट्ट काे जयंती पर नमन करते हुए लिखा महान खगोलशास्त्री एवं गणितज्ञ आर्यभट्ट जी की जयंती पर सादर नमन करता हूँ। शून्य की खोज से लेकर खगोलगणना तक, आपका ज्ञान भारत की बौद्धिक विरासत एवं भारतीयों के लिए गौरव है, जिससे प्रेरणा लेकर हम विज्ञान, गणित और नवाचार के नए आयाम गढ़ते रहेंगे।
You may also like
कल 22 अप्रैल को सर्वार्थ सिद्धि योग में बजरंगबली की कृपा से लाभ और उन्नति पाएंगे मेष सहित 5 राशियों के जातक
आईपीएल 2025 : एमआई ने सीएसके के खिलाफ दर्ज की पूरी तरह एकतरफा जीत – मार्क बाउचर
राजगढ़ःखेत में मिला युवक का शव, जांच शुरु
'थिंकिंग एशिया' फोरम का आयोजन
मप्र में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत, 20 घायल