
पौड़ी गढ़वाल । नगर निगम के मेयर के वाहन पर तोड़फोड करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बीते सोमवार की देर शाम को श्रीनगर में नगरनिगम के मेयर पर तोड़फोड करने का मामला आया था।
जिस पर वाहन चालक प्रफूल नेगी ने कोतवाली श्रीनगर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि रात्रि में नगर पालिका तिराहे के पास कुछ शरारती व असामाजिक तत्वों द्वारा शराब के नशे में हुड़दंग कर आपस में लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे। इसी दौरान जब उनके द्वारा नगर निगम के वाहन को लेकर आया गया तो इन लड़कों द्वारा मेरे साथ विवाद कर गाली गलौच करने लगे इसी दौरान उनमें से एक युवक द्वारा नगर निगम के वाहन को पत्थर मारकर वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
वाहन चालक की तहरीर पर कोतवाली श्रीनगर में अज्ञात युवकों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। बताया कि पुलिस टीम ने तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना होकर सीसीटीवी कैमरा फुटेज आदि खंगालते हुए व आस पास पूछताछ करने पर पाया गया कि उक्त घटना में नगर निगम के वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त करने वाला युवक अभय रावत निवासी न्यू डांग श्रीनगर का रहने वाला है। जिस पर पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते आरोपी अभय को गिरफ्तार किया गया। बताया कि घटनाक्रम में वाहन चालक से लड़ाई-झगड़ा एवं गाली गलौच करने व घटना में अभय का साथ देने वाले आयुष मड़ोली निवासी न्यू डांग श्रीनगर व गौतम निवासी मिस्त्री मौहल्ला श्रीनगर को भी गिरफ्तार किया गया है।
You may also like
सर्राफा दुकान से दिनदहाड़े सोने चांदी से भरा बैग ले भागे बदमाश
जावेद अख्तर ने रचनात्मक स्वतंत्रता को बाजारवाद से बचाने के लिए मजबूत तंत्र बनाने का किया आग्रह
अपेक्षाकृत कार्य नहीं करने पर यूपी रेरा के बारह कर्मचारी बर्खास्त
अहमदाबाद: सैकड़ों घरों पर रातों रात चला बुलडोज़र, किस आधार पर हो रही है ये कार्रवाई, क्या कह रही है पुलिस?
रघुवंशी-रिंकू की साझेदारी और पॉवरप्ले के तूफान से कोलकाता ने दिल्ली को दिया 205 रन का टारगेट