
मुंबई। मुंबई की अंटापहिल पुलिस ने छापेमारी कर खतरनाक हथियारों के साथ एक 52 वर्षीय शातिर शूटर को गिरफ्तार किया है। खतरनाक हथियारों के साथ पकड़े गए शूटर सरबजीतसिंह कवलजीत सिंह बजवा के पास से 32 एमके फील्ड बंदूक, 12 बोर डबल बैरल गन, विदेशी रिवॉल्वर, मैगजीन और 49 जिंदा कारतूस बरामद की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कई एंगल से इसकी जांच में जुट गई है।
स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) से पहले गुप्त सूचना पर मकान की तलाशी लेने पर पुलिस को जो हथियार मिले हैं, उसे देखकर वह दंग रह गई। शूटर के पकड़े जाने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। पुलिस का मानना है कि मुंबई में हाई प्रोफाइल मर्डर के लिए संभवत: अंडरवर्ल्ड ने ये हथियार भेजे हैं। गिरफ्तार आरोपी से सख्ती से पुलिस पूछताछ करते हुए यह पता करने की कोशिश कर रही है कि वह खतरनाक हथियार किसे देने वाला था? एक हफ्ते के भीतर दो जगहों से हथियार मिलने से पुलिस की बेचैनी बढ गई है, क्योंकि बिश्नोई गैंग ने एक ऑडियो जारी कर कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी। ऑडियो में कहा गया था कि कपिल शर्मा के सलमान खान से अच्छे संबंध हैं, इसलिए कपिल को अंजाम भुगतना होगा। साथ ही यह भी धमकी दी थी कि सलमान खान के साथ काम करने वाले डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर और एक्ट्रेस को भी नहीं बख्शा जाएगा। गैंग ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए कहा था कि वह मुंबई में ऐसे हालात पैदा कर देगा कि किसी ने सोचा भी नहीं होगा।
बता दें कि हाल ही में बिश्नोई गैंग द्वारा मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई थी। पिछले हफ्ते काला चौकी पुलिस ने पांच आरोपियों को 5 विदेशी पिस्तौल के साथ पकड़ा था। सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का वर्चस्व हरियाणा और पंजाब में ज्यादा है, तभी से मुंबई पुलिस का माथा ठनका हुआ है और शक है कि किसी हाईप्रोफाइल व्यक्ति का गेम करने के फिराक में शूटर्स लगे हुए हैं। पुलिस ने पहले ही कपिल शर्मा के मुंबई स्थित घर के पास सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए हैं। फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर असल साजिश उगलवाने की कोशिश कर रही है।
You may also like
ट्रंप-पुतिन मुलाक़ात में नहीं हुआ कोई समझौता, लेकिन भारत के लिए मिले ये संकेत
Janmashtami Tips- जन्माष्टमी की पूजा करने जा रहे हैं, तो पूजा की थाली में ये फूल रखना ना भूलें
मुंबई में मानसून का कहर: बाढ़ और भूस्खलन, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
Health Tips- अच्छे स्वास्थ्य के लिए सुबह खाली पेट कौनसा पानी पीना चाहिए, जीरा या सौंफ का
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि