
पूर्वी चंपारण । जिले के ढाका पचपकड़ी मुख्यमार्ग में सोरपनिया नहर के समीप सरकारी बस व बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक पचपकड़ी थाना क्षेत्र के रूपौलिया गोपी निवासी राम जायसवाल (40) है जबकि घायल पचपकड़ी निवासी आतीश चौधरी है। मृतक लोन जमा नहीं करनेवाले वाहनों की धड़ पकड़ करता था।
थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है तथा चालक को हिरासत में रखा गया है। मामले में अबतक आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है। आवेदन प्राप्त होने पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बतायासौं
प मृतक बाइक से सोरपनिया की तरफ जा रहा था। इसी क्रम में ढाका की तरफ से आ रही बस से वह टकरा गया और दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल हालत में दोनों को इलाज के लिए मोतिहारी ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में राम जायसवाल की मृत्यु हो गयी। जबकि दूसरे की स्थिति नाजुक बताई जा रही।
You may also like
सीएम माझी की दूरदर्शी परियोजना, ओडिशा को क्योंझर के सनाघागरा में मिलेगा दूसरा क्षेत्रीय पादप संसाधन केंद्र
बीजेपी की रणनीति और टिकट वितरण में गंभीरता, जीत हमारी प्राथमिकता : मनन मिश्रा
दिल्ली : छठ और दीपावली पर सरकार की खास तैयारी, रेलवे स्टेशन का निरीक्षण |
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर |
स्वदेशी सामानों की खरीददारी से होता है रोजगार सृजन : मनोरमा मौर्या