Next Story
Newszop

बाघिन के हमले से महुआ बीनने गई महिला घायल

Send Push
image

उमरिया। जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बफर जोन अंतर्गत धमोखर रेंज क्षेत्र में ग्राम सेमरिया से सटे छिरहा हार में रविवार सुबह ग्रामीण महुआ बीनने गए तभी बाघिन ने एक महिला पर हमला कर दिया, महिला के चिल्लाने की आवाज सुन कर ग्रामीण भी हल्ला मचाने लगे तब बाघिन महिला को छोड़ कर भागी। इस हमले में महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीण और महिला के पति ने आनन फानन में ऑटो की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई जिस पर वन विभाग की टीम जिला अस्पताल पहुंच कर महिला के परिजन को तात्कालिक सहायता राशि दी है।

वहीं धमोखर रेंजर विजय शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि सेमरिया ग्राम की 38 वर्षीया महिला रीना बैगा पति मनोज बैगा छिरहा हार में महुआ बीनने गई थी तभी बाघिन ने हमला कर दिया है, जैसे ही हमे सूचना मिली हम तत्काल जिला अस्पताल पहुंच कर तात्कालिक सहायता राशि दे दी गई है और जो भी इलाज में खर्च आएगा वह नियमानुसार बिल प्रस्तुत करने पर दिया जाएगा वहीं उस क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि शनिवार को भी एक बच्चे को उसी क्षेत्र के पास बाघिन ने मार दिया था, इन हमलों को देखते हुए वन विभाग ने हाथी भी बुलवाए हैं, ताकि बाघिन को उस क्षेत्र से हटाया जा सके।

Loving Newspoint? Download the app now