
राजगढ़। देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम भड़क्या में रहने वाले 35 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते ससुराल लसुल्डियागुर्जर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। बेसुध हालत में परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। शहर ब्यावरा थाना पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और जीरो पर मर्ग कायम कर संबंधित थाना देहात ब्यावरा के सुपुर्द किया। पुलिस के अनुसार बीती शाम ग्राम भड़क्या निवासी 35 वर्षीय गिर्राज पुत्र हनुमतसिंह गुर्जर ने ससुराल लसुल्डियागुर्जर में जाकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, गंभीर हालत में परिजन उसे निजी अस्पताल ब्यावरा लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक ने किन हालातों के चलते जहर खाया, इसका वास्तविक खुलासा नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
You may also like
29 लाख देकर बहू को पढ़ाई के लिए भेजा कनाडा, पत्नी ने पति को विदेश बुलाकर भिजवाया जेल और फिर थमाया तलाक का नोटिस
भारत का आतंकवाद के दोहरे मानदंड पर प्रहार
तू स**ली, तेरी जैसी मेरे पास 10 हैं… रूट बदलने पर भड़का ड्राइवर, गाड़ी रोक पाइप निकालकर दी मारने की धमकी, VIDEO वायरल
शनिवार शाम के ये 3 चमत्कारी` टोटके आजमाओ, जेबें भर जाएंगी पैसे से!
उत्तर प्रदेश में एशिया का सबसे बड़ा कपड़ा बाजार: 50 रुपये में लेडीज सूट