बाड़मेर : बेहद दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक ही घर के दो दीपक बुझ गए. यहां अपने घर के पास खेलते समय एक तीन साल का बच्चा और उसकी आठ साल की चचेरी बहन पानी की टंकी में गिरकर डूब गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह घटना चौहटन थाना क्षेत्र के जूना लखवाड़ा गांव में हुई. 3 साल के छगन और अपनी 8 साल की चचेरी बहन पूजा के साथ टंकी के पास खेल रहा था, तभी यह हादसा हुआ. छगन की मां पशुओं के लिए पानी भर रही थी और पशुओं को पानी पिलाने में व्यस्त होने के कारण गलती से टंकी का ढक्कन खुला रह गया.
खेलते-खेलते छगन टंकी में गिर गया. मूक-बधिर पूजा मदद के लिए पुकार नहीं सकी और उसे बचाने के लिए पानी में कूद गई. दुर्भाग्य से, दोनों बच्चे डूब गए. कुछ मिनट बाद, जब छगन की मां वापस लौटी, तो उसने अपने बेटे का शव टंकी में तैरता देखा और तुरंत शोर मचाया. ग्रामीण मदद के लिए दौड़े और दोनों बच्चों को बाहर निकाला, जिन्हें चौहटन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
You may also like

श्रेयस अय्यर की तबीयत पर बीसीसीआई ने जारी किया नया बयान

'कबीर सिंह' फिल्म ने बदल दी जिंदगी, निकिता दत्ता ने बनाया अपना ड्रीम प्रोजेक्ट

अयोध्या का विकास भव्यता, आस्था और आधुनिकता का संतुलित मॉडल बने: सीएम योगी

दक्षिण कोरिया के मंत्री बोले, 'हमने अमेरिका से किम-ट्रंप की संभावित मुलाकात के एजेंडे पर चर्चा नहीं की'

Shreyas Iyer के फैंस के लिए बड़ी राहत, सर्जरी के बाद अब खतरे से बाहर टीम इंडिया के उपकप्तान




