
कच्छ :गुजरात के कच्छ जिले में मंगलवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, रात 11 बजकर 26 मिनट पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे इलाके में हल्की से मध्यम कंपन दर्ज की गई। फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, झटकों के बाद कुछ देर के लिए लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, भूकंप का केंद्र और गहराई की विस्तृत जानकारी अभी प्रतीक्षित है। प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है और आपातकालीन सेवाएं अलर्ट पर हैं।
भूकंप क्यों आते हैं?
भूकंप (Earthquake) धरती की सतह पर अचानक होने वाली हलचल है, जो ज्यादातर टेक्टोनिक प्लेट्स (tectonic plates) की गति के कारण आता है।
भूकंप आने के मुख्य कारण?
टेक्टोनिक प्लेट्स की हलचल: पृथ्वी की बाहरी परत कई टेक्टोनिक प्लेट्स में बटी हुई है। ये प्लेट्स लगातार बहुत धीमी गति से हिलती रहती हैं। जब दो प्लेट्स आपस में टकराती हैं, फिसलती हैं, या एक-दूसरे के नीचे चली जाती हैं, तो वहां तनाव होता है। जब ये तनाव बहुत ज्यादा हो जाता है, तो वह एक झटके के रूप में रिलीज होता है, यही भूकंप होता है।
फॉल्ट लाइन पर हलचल: पृथ्वी की सतह पर कुछ विशेष दरारें होती हैं जिन्हें "फॉल्ट्स" कहा जाता है। इन दरारों के पास जमीन ज्यादा अस्थिर होती है। जब इन फॉल्ट्स के किनारों पर जमा तनाव अचानक से निकलता है, तो वहां भूकंप आता है।
ज्वालामुखी विस्फोट: ज्वालामुखी फटने से भी स्थानीय रूप में भूकंप आ सकता है। ये "ज्वालामुखीय भूकंप" कहलाते हैं।
You may also like
एक बार मे लिवर को शुद्ध कर देता है ये चूरण, मिल जाएगा नया जीवन ι
दैनिक राशिफल: कभी नहीं सताएगा शनि साढ़ेसाती का प्रकोप, इन 7 उपायों से प्रसन्न होते हैं हनुमान जी
इस युग की धरती की संजिवनी बूटी कहलाता ये बीज। कहीं भी दिखें चुपचाप ले आएं घर। जानिए क्या क्या फायदे है इसके ι
ये हैं खून साफ करने का जादुई तरीका ι
घुटनों के दर्द का ये है गज़ब का देसी इलाज, घुटनों की खत्म हुई ग्रीस को करें ठीक ι