पूर्वी चंपारण। निगरानी विभाग ने भष्ट्राचार के विरूद्ध मंगलवार की सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए योजना एवं विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार को 2 लाख रूपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गये कार्यपालक अभियंता अजय कुमार संवेदक संतोष यादव से एक कार्य का भुगतान जारी करने के बदले में रिश्वत की मांग कर रहे थे। जिसकी शिकायत पीड़ित ने निगरानी विभाग से की थी।जिसके बाद डीएसपी श्यामबाबू प्रसाद के नेतृत्व में निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाकर उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। इस दौरान टीम ने रिश्वत की 2 लाख की राशि भी बरामद किया है। निगरानी विभाग गिरफ्तार अजय कुमार से गहन पूछताछ कर रही है,इसके साथ ही उनकी संपत्ति तथा अन्य वित्तीय लेन-देन का भी जांच किया जा रहा है।निगरानी विभाग की इस कारवाई के बाद सरकारी महकमा में हड़कंप मचा है।
Next Story
मोतिहारी में 2 लाख रिश्वत लेते कार्यपालक अभियंता गिरफ्तार
Send Push