भोपाल। राजधानी भाेपाल के लिंक रोड-1 पर साेमवार देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने काे मिला। कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के सामने तेज गति से दाैड़ रही कार ने बाइक सवार युवकाें काे टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक को गंभीर चोटें आई है और उसका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की रफ्तार बेहद तेज़ थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का बंपर मौके पर गिर गया, साथ ही नंबर प्लेट भी टूट गई। पुलिस को मौके से इनका एक हिस्सा मिला है, जिससे वाहन की पहचान की जा रही है। हबीबगंज पुलिस के अनुसार घायल युवकों को डायल-100 की टीम ने फौरन अस्पताल पहुंचाया। बाद में परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है और कार सवारों की तलाश की जा रही है। घटना के समय मौजूद लोगों की माने तो लोगों का कहना है कि कार में एक युवक और युवती मौजूद थे, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गए।
You may also like
पश्चिम बंगाल की स्थिति चिंताजनक, मुख्यमंत्री को सिर्फ वोट की चिंता : सुमेधानंद सरस्वती
बीजू पटनायक की पुण्यतिथि पर बीजद नेता देवी प्रसाद मिश्रा ने कहा- उनके योगदान ने देश को नई दिशा दी
भारतीय विमानन कंपनियां आने वाले 5 वर्षों में सबसे कम उत्सर्जन करेंगी : इंडस्ट्री लीडर्स
ईडी की कार्रवाई के विरोध में अलवर कांग्रेस ने आयकर विभाग के सामने किया धरना प्रदर्शन
Mukesh Ambani के घर एंटीलिया में नहीं है कोई AC, फिर भी रहती है कूलिंग, जानें कैसे?