
धमतरी। पांच साल पहले मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर एक युवक से पांच लाख रुपये की ठगी की है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित को रायपुर से गिरफ्तार किया है। कुरूद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 जुलाई 2018 से 21 अप्रैल 2019 के मध्य प्रार्थी राकेश कुमार देवांगन पुत्र बोधन देवांगन 41 वर्ष निवासी कुरुद ने अपने परिचित विवेक पटनायक के माध्यम से चंद्रकांत सिन्हा जो मंत्रालय में सहायक ग्रेड तीन के पद पर पदस्थ है। उसने प्रार्थी को बताया कि मंत्रालय के विधि विभाग में सहायक विधि कांउसलर पद पर भर्ती का विज्ञापन निकला है। भर्ती कराने के नाम पर पांच लाख रुपये की मांग किया गया है।
प्रार्थी राकेश देवांगन उसके झांसे में आकर चंद्रकांत सिन्हा एवं विवेक पटनायक को चार लाख 93 हजार रूपये अलग- अलग किश्तो में दिया।इसके बाद नौकरी लगने का इंतजार करते रहे। जब नौकरी नहीं लगी, तो राकेश देवांगन अपने पैसे वापस मांगा। इस पर आरोपित पैसा देने लिए घुमाया। समय पर जब पैसा नहीं, मिला तो प्रार्थी ने घटना की शिकायत कुरूद थाना में कई। पुलिस को राकेश ने बताया कि आरोपित ने नौकरी लगाने के नाम पर अपने साथी विवेक पटनायक के साथ मिलकर प्रार्थी से चार लाख 93 हजार रुपए अलग-अलग किश्तो में लेकर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ जुर्म दर्ज करके पकड़ने में जुट गई। थाना प्रभारी ने इस मामले में तत्काल आरोपित की पतासाजी करके ठगी के आरोपित चंद्रकात सिन्हा को मठपुरैना रायपुर से गिरफ्तार किया। आरोपित चंद्रकात सिन्हा से गवाहों के समक्ष पुलिस को बताया कि सन 2010 से 2018 तक मंत्रालय में सहायक ग्रेड तीन के पद पर पदस्थ था। इस दौरान विवेक पटनायक ने राकेश देवांगन से परिचय कराया था। जिसको मंत्रालय के विधि विभाग ने सहायक विधि कांउसलर पद पर भर्ती के लिए पांच लाख रुपये की मांग किया था। प्रार्थी राकेश देवांगन ने चार लाख 93,000 रुपये अलग-अलग किश्तो में आरोपितों को दिया था। इस राशि से उसने मोबाइल लिया। बाकी रकम खाने पीने में खर्च होना बताया। पुलिस ने आरोपित के पास से मोबाइल और 10 हजार रूपये जब्त किया। पुलिस ने आरोपित को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।आरोपितों ने पूर्व में भी प्रार्थी से नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लिया था, जिसे वापस किया था। एक अन्य आरोपी का भी लगातार पतासाजी की जा रही है, उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ठगी के गिरफ्तार आरोपित का नाम चंद्रकात सिन्हा उम्र 36 वर्ष ग्राम रक्सी थाना छुरा जिला गारियाबंद है। आरोपित को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कुरुद निरीक्षक राजेश जगत, सउनि अजय बनारसी, प्रआर जय कन्नौजे,आरक्षक गोपाल चंद्राकर, डेनेश्वर बाबू टंडन का विशेष योगदान रहा।
You may also like
2 मई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
भारत की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान ने सीमा पर लगाई नाकेबंदी. युद्धक विमानों को उपग्रह संकेत प्राप्त करने से रोका गया
Honor Magic8 Pro Camera Specifications Leaked: Major Upgrades for Photography Enthusiasts
देश की सुरक्षा में सेंध! पठान खान ने पाकिस्तान में ली खुफिया ट्रेनिंग, सेना से जुड़ी खुफिया जानकारी ISI को भेजने का अंदेशा
VIDEO: 'हर-हर महादेव' के जयकारों के साथ खुले बाबा केदारनाथ के कपाट, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़