देहरादून। उत्तरकाशी जिले के धराली के खीरगाढ़ में मंगलवार को बादल फटने से आई विनाशकारी बाढ़ के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। अपर सचिव आनंद स्वरूप ने आपदा राहत एवं बचाव कार्य के लिए राज्य आपदा मोचन निधि से जिलाधिकारी उत्तरकाशी को 20 करोड़ की धनराशि जारी की है। उधर, राज्य में लगातार चौथे दिन बुधवार को बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। मैदानी जिले जलभराव की स्थिति के साथ पर्वतीय इलाकों में संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही में दिक्कतें हो रही हैं।
उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के धराली के खीरगाढ़ में कल बादल फटने से आई विनाशकारी बाढ़ के बाद राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा मोचन बल, जिला प्रशासन और अन्य संबंधित टीम राहत और बचाव कार्यों में सक्रिय रूप से लगी हुई हैं। अब तक 130 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।
राहत शिविरों में भोजन, पानी, दवाइयों और ठहरने की व्यवस्था की गई है। 14वीं राजपूताना रायफल के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्षवर्धन के नेतृत्व में लगभग 150 सैनिक प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्यों में लगे हुए हैं। वहीं, एसडीआरएफ की तीन टीमें घटनास्थल पर हैं और लगभग 70 से 80 लोगों को गंगोत्री में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
एसडीआरएफ के सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि दल की अन्य टीमें उन्नत उपकरण और डॉग स्क्वॉड के साथ घटनास्थल के लिये निकल चुकी हैं। क्षेत्र में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ से कईं स्थानों पर रास्ते बाधित हो गए हैं, जिसके चलते घटनास्थल पर पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राहत कार्यों को सुदृढ़ बनाने के लिए दो आईजी, तीन एसपी, 11 डिप्टी एसपी और लगभग 300 पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा गया है। पीएसी और भारतीय रिजर्व बटालियन की विशेष टुकड़ियां भी राहत कार्यों में लगी हुई हैं। लोक निर्माण विभाग और बी.आर.ओ बाधित सड़कों को खोलने पर जुटा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली प्रभावित क्षेत्र में आपदा पीड़ितों के लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने देहरादून आपदा परिचालन केंद्र से धराली की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सभी राहत एजेंसियों को समन्वय के साथ कार्य करने, प्रभावितों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
You may also like
छत्तीसगढ़: बीजापुर में 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, मुठभेड़ में 1 माओवादी ढेर
अंडर 22 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप: नीरज, ईशान, यात्री और प्रिया फाइनल में पहुंचे
फिल्म लेट्स प्ले गेम में 'नीता' का किरदार चुनौती और सुनहरा अवसर: युक्ति कपूर
पूरा खोल दिए पाशा! असदुद्दीन ओवैसी ने की मोहम्मद सिराज की तारीफ तो भारतीय क्रिकेटर से मिला ऐसा जवाब
Bihar Crime News: बेगूसराय में युवक की निर्मम हत्या, कैमूर में चोर ने चोरी के दौरान अपने ही दोस्त को मारी गोली