उदयपुर की बेकरिया थाना पुलिस ने पारी कोटड़ा रोड स्थित निचला चौराहा पर नाकाबंदी के दौरान एक कार से 22 लाख रुपए कीमत का 43 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया है। साथ ही गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।थाना अधिकारी उत्तम सिंह मेड़तिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के निचला चौराहा पर नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान कोटड़ा की तरफ से एक कार (आरजे 30 सीबी 4976) तेज गति से आती दिखाई दी। पुलिस ने इशारा कर कार को रोकने को कहा। इसी दौरान कार चालक ने गति बढ़ा दी और भागने लगा।
कपड़े की बोरी में भरा था गांजा
पुलिस ने भी चुस्ती दिखाते हुए कार का पीछा कर उसे रुकवाया। तभी एक तस्कर कार से उतरकर जंगल की तरफ भाग गया। जबकि एक को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें 3 प्लास्टिक की बोरियों और एक कपड़े की बोरी में भरा 43 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा मिला। पूछताछ में आरोपी तस्कर ने अपना नाम विष्णुदास पुत्र बंसीदास निवासी धनोली, कुंवारिया राजसमंद बताया।
पुलिस ने कार सहित गांजा जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, दूसरे फरार तस्कर की तलाश जारी है। गांजा कहां से कहां ले जाया जा रहा था, इस संबंध में पूछताछ जारी है। मामले की जांच मांडवा थानाधिकारी को सौंपी गई है।