राजस्थान सरकार नवंबर में राज्य में नगरीय निकाय (नगर निगम, परिषद और नगर पालिका) चुनाव कराने की तैयारी कर रही है। स्वायत्त शासन विभाग की मंशा एक ही माह में एक ही दिन चुनाव कराने की है, इसी आधार पर तैयारियां की जा रही हैं।
लेकिन चुनाव एक साथ ही कहे जाएंगे
हालांकि स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने स्पष्ट किया है कि एक साथ चुनाव का मतलब यह नहीं है कि एक ही दिन सभी जगह चुनाव कराए जाएं। अगर राज्य चुनाव आयोग को लगता है कि एक दिन में यह संभव नहीं है तो इसे चरणबद्ध तरीके से 15-20 दिन में कराया जा सकता है। लेकिन चुनाव एक साथ ही कहे जाएंगे।
आपत्तियों का समाधान अंतिम चरण में
गौरतलब है कि राजस्थान में सभी नगरीय निकायों में वार्ड परिसीमन और पुनर्गठन का काम तेजी से किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से तैयार प्रस्ताव पर आमजन से आपत्तियां मांगी गई थीं। इन आपत्तियों के समाधान का काम अंतिम चरण में है।
You may also like
पाकिस्तान के विदेश मंत्री की गलत सूचना का पर्दाफाश, एआई फोटो को आधार बनाकर दी थी झूठी जानकारी
Viral video: तिरंगे से मुंह पोंछने पर बालमुकुंद आचार्य की सफाई, यह कांग्रेस की चाल, मैंने तिरंगा चूमा और सिर से लगाया
RCB vs KKR Dream11 Prediction: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स IPL 2025 के मैच-58 के लिए- 17 मई
धारावी यानी मिनी इंडिया के विकास की कहानी क्या है? ग्राउंड रिपोर्ट
झारखंड में तापमान हुआ 43 डिग्री के पार, 17 से राहत की उम्मीद