Top News
Next Story
Newszop

Hanumangarh कार्यशाला में नशे की लत के कारणों और प्रभावों पर चर्चा की

Send Push

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, टाउन राजकीय नेहरू मेमोरियल कॉलेज में सोमवार को नई किरण नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम नोडल प्रभारी किरण ढिल्ल ने बताया कि 50 चयनित विद्यार्थी परिवार, समाज, एवं सामुदायिक में जा-जाकर इस विषय में जागरूकता फैलाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स ने विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम से संबंधित ट्रेनिंग देकर प्रमाण पत्र वितरित किए।

मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार गोपाल झा ने विद्यार्थियों से नशे के कारण एवं प्रभावों पर विचार विमर्श किया तथा विद्यार्थियों को अनुशासित रहकर नशे की लत से दूर रहने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि बच्चों एवं माता-पिता के बीच का वैचारिक अन्तराल खत्म होना चाहिए ताकि विद्यार्थी अपनी समस्याएं माता पिता से साझा कर सके। इसी क्रम में राजेश कुमार ने बताया कि किस तरह से ड्रग माफिया इन युवा वर्ग को अपना शिकार बनाते है। यही वजह है कि विद्यार्थी ड्रग, मेडिकेटेड नशा, स्मैक आदि नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं।

चिट्टा, स्मैक, हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थ इतनी तेजी से फैल रहे हैं कि यह ना केवल शहरों में, बल्कि गांवों और छोटे कस्बों में भी पहुंच गए हैं। इनसे बचना है तो खुद को ही जागरूक होने पड़ेगा।

चिकित्सा विभाग से त्रिलोकेश्वर शर्मा ने विद्यार्थियों को नशे के विरूद्ध चल रहे मानस अभियान में अब तक किए गए प्रयासों और उनके सकारात्मक प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. रामपाल अहरोदिया, एनएसएस जिला समन्वयक डॉ. विनोद खुड़ीवाल, चिकित्सा विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी अंजू बाला, डॉ. अर्चना गोदारा, भागवन्ती, मनदीप कौर, महेन्द्र सिंह, सुमन, अनमोल कुमार शर्मा, अजीतपाल सिंह, हर्ष जांगिड़ सहित विद्यार्थी एवं महाविद्यालय स्टाफ मौजूद था।

Loving Newspoint? Download the app now