Top News
Next Story
Newszop

Dausa चिकित्सा अधिकारी ने इलाज में लापरवाही न बरतने की दी हिदायत

Send Push

दौसा न्यूज़ डेस्क, बैठक में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बनवारी लाल कुम्हार ने कहा कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को सुलभ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। आमजन के उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों के वर्तमान दौर को देखते हुए सभी चिकित्साकर्मी अलर्ट रहकर कार्य करें। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बनवारी लाल कुम्हार ने कहा कि सभी संस्था प्रभारी टीकाकरण सत्रों की प्रविष्टि यूविन पोर्टल पर ऑनलाइन करवाएं। उन्होंने टीकाकरण दिवस एवं शक्ति दिवस की मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।

साथ ही उन्होंने जल नमूनों की कम प्रगति पर नाराजगी जताते हुए प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी लोकेश खंडेलवाल ने आरसीएच कार्यक्रम, परिवार कल्याण, एनसीडी एवं एचडब्ल्यूसी से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा की। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार सोनी, प्रतापपुरा के डॉ. उत्कर्ष शर्मा, गुढ़लिया के डॉ. पंकज यादव, रलावत के डॉ. शाहरुख अहमद, आभानेरी के डॉ. योगेन्द्र गुर्जर, अरनिया के डॉ. गणपत सिंह, धनावड़ के डॉ. राजेंद्र गुर्जर, विश्राम सिंह गुर्जर, सुशील कुमार गुप्ता, कुसुम कुमार शर्मा व विकास भादुका भी उपस्थित थे।

Loving Newspoint? Download the app now