राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और आईएएस अधिकारी नीरज के पवन को जान से मारने की धमकी मिलने के मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जताई है। गहलोत ने कहा कि अब आमजन चिंतित है कि जब मुख्यमंत्री को ही इस तरह से धमकी दी जा रही है तो आमजन की सुरक्षा का क्या होगा। पूर्व सीएम ने ट्वीट किया, "मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा और आईएएस अधिकारी श्री नीरज के पवन को जान से मारने की धमकी मिलना हम सभी प्रदेशवासियों के लिए गंभीर चिंता का विषय है। मुख्यमंत्री को तीसरी बार धमकी मिली है। अब आमजन चिंतित है कि जब मुख्यमंत्री को ही इस तरह से धमकी दी जा रही है तो आमजन की सुरक्षा का क्या होगा।"
कब सुधरेंगे ये हालात?
उन्होंने कहा, "पिछले डेढ़ साल से हत्या, लूट, बलात्कार, चोरी समेत अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और सरकार सिर्फ अपराध के आंकड़ों को कम करने पर ध्यान दे रही है। मुख्यमंत्री के गृहमंत्री होने के बावजूद ऐसी स्थिति बन रही है। राजस्थान की जनता पूछ रही है कि ये हालात कब सुधरेंगे?
आज सुबह ईमेल के ज़रिए धमकी मिली
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान राज्य खेल परिषद के अध्यक्ष आईएएस नीरज के. पवन को गुरुवार सुबह जान से मारने की धमकी मिली। ईमेल के ज़रिए यह धमकी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को उड़ाने की चेतावनी के साथ भेजी गई।
'अगर पुलिस हमें पकड़ती है, तो हम खुद को मानसिक रूप से अस्थिर घोषित कर देंगे'
ईमेल में लिखा है, 'हम नीरज के. पवन को मार देंगे। हम उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करके काले सूटकेस में भर देंगे। हम उस पर टाइम बम लगाकर स्टेडियम में रख देंगे। अगर पुलिस हमें पकड़ती है, तो हम कहेंगे कि हम मानसिक रूप से बीमार हैं। फिर पुलिस हमें छोड़ देगी। हमें डॉक्टर से मानसिक रूप से अस्थिर होने का सर्टिफिकेट मिल चुका है।'
You may also like
सेमीकंडक्टर का 'सुपर हब' बन रहा उत्तर प्रदेश, दो हजार लोगों को मिलेगा प्रत्यक्ष रोजगार : यीडा सीईओ
माधुरी दीक्षित के जन्मदिन के अनोखे जश्न का गवाह बना जमशेदपुर, फैन ने कराई 3 गरीब लड़कियों की शादी
इंदौर पुलिस मंत्री विजय शाह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी
सुप्रीम कोर्ट के 'फैसले' पर राष्ट्रपति मुर्मू ने पूछा सवाल, सीएम स्टालिन बोले- हम पूरी ताकत से लड़ेंगे लड़ाई
'जो जीता वही सिकंदर' हुई री-रिलीज, पूजा बेदी ने फैंस से पूछा मजेदार सवाल