केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विपक्ष के कुछ लोगों ने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स कहा था। वे घोषणा करते थे कि जब भी उनकी सरकार आएगी, वे इस टैक्स को खत्म कर देंगे।केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि अब जब जीएसटी में सुधार किए गए हैं, तो विपक्ष के यही लोग इन सुधारों का श्रेय लेने की होड़ में दिख रहे हैं। पेट्रोलियम उत्पादों पर जीएसटी लागू करने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर सभी राज्य सहमत होंगे, तो निश्चित रूप से इस दिशा में कदम उठाए जाएंगे।शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से कहा था कि इस बार देश दो दिवाली मनाएगा, लेकिन मुझे लगता है कि कर सुधारों के बाद जिस तरह की राहत मिली है, उससे देश तीन दिवाली मना रहा है।
कांग्रेस ने एजेंसियों का दुरुपयोग किया
वर्ष 2020 में राजस्थान सरकार गिराने के आरोपों पर अदालत के फैसले पर शेखावत ने कहा कि अदालत ने एसीबी और सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है। सत्य को परेशान किया जा सकता है, लेकिन दबाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि आंतरिक कलह और अपनी हार का बदला लेने की भावना के चलते कांग्रेस पार्टी ने निर्दोष लोगों पर झूठे राजद्रोह के मुकदमे दर्ज कराए।
देश भर में चित्रकला प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी
प्रधानमंत्री के जन्मदिन से 2 अक्टूबर तक 15 दिवसीय सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेवा की भावना भारतीयों के डीएनए में समाहित है। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय देश भर में चित्रकला और ड्राइंग प्रतियोगिताएँ भी आयोजित करेगा। जोधपुर सहित देश भर में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएँगे।
You may also like
Video: pak vs uae मैच के दौरान बड़ी घटना, पाकिस्तानी फिल्डर ने मारी अंपायर के सिर पर गेंद, छोड़ना पड़ा...
द समर आई टर्न्ड प्रिटी Season 3 का फिनाले: कॉनराड और बेली का Romantic क्लाइमैक्स
"वो दीवार पर अपना सिर पटकते थे..." ऐश्वर्या-सलमान के रिश्ते पर लोकप्रिय निर्देशक ने दिया बयान
इस युवक की एयरपोर्ट जाते` ही किस्मत चमकी रातों रात बन गया 13 करोड़ रूपये का मालिक
अब डाकघरों में बिकेगी बीएसएनएल की सिम, रिचार्ज की भी मिलेगी सुविधा