ग्रहों के राजा सूर्य सोमवार को फिर अपनी चाल बदलेंगे। सुबह 3.41 बजे मेष राशि में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही खरमास भी समाप्त हो जाएगा। डेढ़ माह से बंद पड़े बैंड, बाजा और बारात के कार्यक्रम फिर शुरू हो जाएंगे। पंडित दिनेश मिश्र ने बताया कि सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करते ही शुभ कार्यों पर लगी रोक हट जाएगी। गृह प्रवेश, नए प्रतिष्ठान के मुहूर्त और विवाह जैसे शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे।
दो माह तक रहेगा उत्सव
पंडित मिश्र ने बताया कि खरमास के बाद अप्रैल, मई और जून माह में विवाह की धूम रहेगी। इस बीच 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का अबूझ और बड़ा सावा भी रहेगा। उन्होंने बताया कि अप्रैल का पहला मुहूर्त सोमवार को ही है। इसके बाद 16,18,19, 20, 21,22 और 25,29 और 30 अप्रैल को शहनाई बजेगी। इसके बाद 5, 6, 7, 8, 13, 17, 18, 19, 24 और 28 मई तथा 1, 2, 4, 7, 8, 9 और 10 जून को विवाह होंगे।
11 जून को रहेगा विराम
विवाह मुहूर्त का दौर करीब दो महीने तक चलेगा। 11 जून को गुरु अस्त होने से एक बार फिर विवाहों पर विराम लग जाएगा। इसके बाद 4 जुलाई को भद्राली नवमी के अबूझ मुहूर्त पर ही विवाह हो सकेंगे। फिर देवशयनी एकादशी से विवाहों पर चार महीने का विराम लग जाएगा। यह विराम 2 नवंबर को देवउठनी एकादशी पर फिर हट जाएगा।
You may also like
रिटायर्ड आउट वाले मामले पर पहली बार बोले तिलक वर्मा, कहा- टीम मैनेजमेंट ने जो भी किया
दलित समाज को CM भजनलाल शर्मा की बड़ी सौगात! सरकारी खर्च पर कराई जाएगी लन्दन यात्रा, यहां पढ़े पूरी डिटेल
बलरामपुर : ट्रक-पिकअप की भिड़ंत, एक गंभीर
आरजी कर पीड़िता के माता-पिता भी स्कूल नौकरी पीड़ितों के साथ सचिवालय मार्च में होंगे शामिल
पोइला बैसाख पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी बंगालवासियों को शुभकामनाएं