भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का असर जिले के पर्यटन उद्योग पर भी पड़ा है। अधिकतर पर्यटकों ने होटलों में अपनी ऑनलाइन बुकिंग रद्द कर दी है। पिछले दो दिनों में अलवर जिले में 50 फीसदी बुकिंग रद्द हो गई है। जो पर्यटक वहां ठहरे थे, वे भी बिगड़ते हालात के कारण होटलों से चले गए हैं। पर्यटकों द्वारा बुकिंग रद्द करने से होटल उद्योग के साथ-साथ टूर एंड ट्रैवल एजेंसियों, टूरिस्ट गाइड, सफारी चालकों व अन्य का काम प्रभावित हुआ है। जिले में सिलीसेढ़, बाला किला, अलवर संग्रहालय समेत कई पर्यटन स्थल हैं, जहां इस मौसम में बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं।
शादी समारोह भी होंगे प्रभावित
पीपल पूर्णिमा बड़ा दिन होता है, इस दिन बड़ी संख्या में शादियां होंगी। भारत-पाकिस्तान तनाव का असर इस पर भी पड़ेगा। इन शादियों में शामिल होने के लिए अलवर से बाहर रहने वाले रिश्तेदार शायद ही आ पाएंगे। खासकर दूसरे राज्यों में रहने वाले रिश्तेदारों के आने की संभावना कम है।
आरटीडीसी के होटल भी खाली
सिलिसाड़ मैनेजर उत्तम शर्मा ने बताया कि अब तक 50 फीसदी से ज्यादा बुकिंग कैंसिल हो चुकी हैं। दिन में भी पर्यटक नहीं आ रहे हैं। वोटिंग भी कम हुई है। दिल्ली एनसीआर और चंडीगढ़ से आए पर्यटकों ने आज सुबह फोन पर अपनी बुकिंग कैंसिल करवाई है।
You may also like
क्या आप भी बेकार समझकर फेंक देते हैं इस फल के बीज, तो जान लें इसके हैरान कर देने वाले लाभ ˠ
अंडा वेज है या नॉन वेज? वैज्ञानिकों का जवाब सुनकर हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा आपका डाउट⌄ “ > ≁
30mm की पथरी हो या हो कितनी भी मोटी गांठ, जड़ से खत्म कर देगा ये साग, सर्दियों में जरूर करें सेवन और देखें फायदे हजार ˠ
दक्षिण भारतीय सिनेमा की हफ्ते की प्रमुख खबरें
बाबा रामदेव के स्वास्थ्य टिप्स: बाबा रामदेव ने मूली खाने का सही तरीका बताया, कहा- गलत तरीके से खाने से पाइल्स और कब्जियत की बीमारी से राहत नहीं मिल सकती ˠ