गंगापुर सिटी के रीको औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार सुबह निर्माणाधीन मकान में आग लग गई। मकान में आरसीसी के लिए लगाई गई लकड़ी की शटरिंग में आग लग गई। मकान मालिक मुकेश मीना ने बताया कि एक सप्ताह पहले ही भवन की छत डाली गई थी। इंजीनियर ने आरसीसी के लिए लकड़ी का ढांचा लगाया था।
भवन में रोशनी के लिए एलईडी भी लगाई गई थी। सोमवार रात 12 बजे तक मकान के सामने आवाजाही चल रही थी। रात करीब 2 से 3 बजे के बीच अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास के लोगों ने पुलिस व दमकल को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने खुद भी आग बुझाने का प्रयास किया।
दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। मुकेश ने बताया कि इंजीनियर के निरीक्षण के बाद ही नुकसान का आकलन व छत को हुए नुकसान की जानकारी मिल सकेगी।
You may also like
Infosys Gains on Launch of AI-Powered Infosys Topaz for SAP S/4HANA Cloud
दिल्ली की सीएम ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के गिनाए फायदे, बोलीं- पैसा बचेगा, विकास को मिलेगी गति
पहलगाम आतंकी घटना में एनआईए को जांच के लिए सहयोग करेंगे टूरिस्ट श्रीजीत रमेशन
शादी का बाद अचानक कैसे बढ़ जाता है लड़कियों का वजन? ये हैं 6 बड़ी वजहें 〥
Oppo Find X9 Pro to Feature Simplified Triple-Camera Setup with 200MP Periscope Sensor