सवाई माधोपुर के रणथंभौर किले में शनिवार को भालू के आने से दहशत फैल गई। अफरातफरी के बीच लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग भालू को देखकर अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 9 बजे रणथंभौर किले के अंधेरी पोल के पास जंगल से निकलकर भालू किले में घुस आया। भालू को देखकर यहां मौजूद श्रद्धालु सहम गए। डर के मारे लोग इधर-उधर भागने लगे। वहीं भालू भी लोगों से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगा, जिससे दहशत का माहौल बन गया।
करीब 10 मिनट तक श्रद्धालु दहशत में रहे
करीब 10 मिनट बाद भालू फिर से जंगल की ओर चला गया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि वन विभाग ने अभी मामले की पुष्टि नहीं की है।बता दें कि इससे पहले यहां बाघिन टी-84 एरोहेड के शावकों का लगातार मूवमेंट हो रहा था। 16 अप्रैल को बाघिन एरोहेड के मादा शावक के हमले में 7 वर्षीय बालक कार्तिक सुमन की मौत हो गई थी। इसके बाद वन विभाग ने करीब 9 दिन तक रणथंभौर दुर्ग में प्रवेश बंद कर दिया था। शुक्रवार को विभिन्न शर्तों के साथ प्रवेश फिर से शुरू कर दिया गया है।
लेकिन शनिवार को ही रणथंभौर दुर्ग में भालू के आने से श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। सवाई माधोपुर के रणथंभौर में बाघ ने 7 वर्षीय बालक को मार डाला। बालक अपनी दादी के साथ त्रिनेत्र गणेश के दर्शन कर लौट रहा था। अचानक जंगल से एक बाघ आया और बालक को मुंह में दबाकर ले गया। बाघ काफी देर तक बालक की गर्दन पर पंजा रखकर बैठा रहा। यह हमला अमराई वन क्षेत्र में हुआ।
You may also like
गाड़ी नंबर डालकर ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना चालान और तुरंत करें भुगतान, ये है आसान प्रोसेस‟ ⤙
2025 Royal Enfield Hunter 350 Launched at ₹1.49 Lakh: New Features, Colors, and Updates
जींद की मंडियों में नहीं कोई सुविधा,किसानों व मजदूरों ने मंत्री को बताई समस्या
केएसएसएमएससी 2025: शम्भवी क्षीरसागर ने एयर राइफल में दोहरा स्वर्ण पदक जीता
राजगढ़ः ट्रेक्टर के पहिए की चपेट में आने से बालक की मौत, जांच शुरु