राजधानी जयपुर के एसएमएस में होने वाले आईपीएल मैच को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी गेट से यूनिवर्सिटी मोड़, टोंक रोड की तरफ आने वाले आम यातायात को जनता स्टोर से निकाला जाएगा। आपको बता दें कि आज शाम 7:30 बजे से राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मैच है। ऐसे में आईपीएल मैच को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। जयपुर में आईपीएल मैच के चलते आम लोगों को परेशानी न हो, इसके अलावा ट्रैफिक जाम की समस्या न हो, इसके लिए यातायात पुलिस ने व्यवस्था में बदलाव किया है।
यातायात मार्ग में यह बदलाव किया गया है
टोंक रोड पर अधिक दबाव होने पर यातायात को गांधीनगर मोड़ से गांधी सर्किल की तरफ और आरबीआई कट से गणेश मंदिर की तरफ डायवर्ट किया गया है, जेडीए चौराहा से रामबाग चौराहा की तरफ आने वाले वाहनों को जेडीए चौराहा से गांधी सर्किल/त्रिमूर्ति सर्किल की तरफ डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा स्टेच्यू सर्किल से पोलो सर्किल की तरफ आने वाले यातायात को स्टेच्यू सर्किल से निकाला जाएगा।
भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित
रोडवेज बसें नारायण सिंह तिराहा, पृथ्वीराज टी. प्वाइंट, पृथ्वीराज रोड, स्टेच्यू सर्किल, पार्क प्राइम, चौमूं हाउस चौराहा से चलेंगी। गांधी नगर मोड़ से नारायण सिंह तिराहा, भवानी सिंह रोड से रामबाग सर्किल से 22 गोदाम सर्किल, जनपथ से स्टेच्यू सर्किल से विधानसभा तिराहा, विधानसभा तिराहा से फ्रूट मंडी कट, पंकज सिंघवी मार्ग से टोंक रोड तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग वर्जित रहेगी। मैच समाप्त होने तक जयपुर शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। दक्षिणी गेट से प्रवेश करने वाले पासधारक वाहनों की पार्किंग फुटबॉल/तीरंदाजी मैदान में की जाएगी। पूर्वी गेट से प्रवेश करने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग सुबोध स्कूल/कॉलेज मैदान रामबाग के पास निर्धारित पार्किंग स्थल पर की जाएगी।
You may also like
50 हिंदुओं के बीच में सीना ठोककर बोला 1 साल का मुस्लिम बच्चा- इंतजार करों तोड़ दूंगा राम मंदिर फिर बनेगी बाबरी मस्जिद ⑅
कुशीनगर में ससुर-बहू के अवैध संबंधों का खौफनाक अंत
हरियाणा में टीचर और छात्र का अनोखा प्यार: मामला पुलिस तक पहुंचा
मेरठ में शादी के दौरान दूल्हे को मिला बड़ा धोखा, दुल्हन नहीं बल्कि मां निकली
हिसार : डॉ. आंबेडकर प्रतिमा खंडित करने पर ग्रामीणों ने दिया धरना