Next Story
Newszop

धौलपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी! 5 ट्रकों में ठूंसे गए 133 पशु बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार, रूटीन चेकिंग में हुआ पर्दाफाश

Send Push

धौलपुर में पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली और निहालगंज थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से पांच ट्रक पकड़े। इन ट्रकों से 133 पशुओं को मुक्त कराया गया। निहालगंज थाना पुलिस ने उपनिरीक्षक महेश मीना के नेतृत्व में ओंडेला रोड पर दो ट्रक पकड़े। इनसे 102 पशुओं को मुक्त कराया गया। पुलिस ने हाथरस के फरमान और आगरा के नहना को गिरफ्तार किया। 

कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल कृष्ण अवतार ने चंबल चेक पोस्ट पर दो छोटे ट्रक पकड़े। इनसे 13 पशुओं को मुक्त कराया गया। धौलपुर के दीन मोहम्मद और मुरैना के कपिल को गिरफ्तार किया गया। इसी थाने के हेड कांस्टेबल मनोज कुमार ने सागरपाड़ा चेक पोस्ट पर एक और ट्रक पकड़ा। इससे 18 पशुओं को मुक्त कराया गया। मुरैना निवासी फहीम को गिरफ्तार किया गया। सभी मामलों में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

Loving Newspoint? Download the app now