राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को जैसलमेर के पोखरण पहुंचे। यहां अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राजस्थान में सौर ऊर्जा की अपार संभावनाएं हैं और हमारी सरकार अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। सीएम 'रिन्यू पावर' कंपनी के सौर ऊर्जा प्लांट के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम सबकी भागीदारी से राजस्थान में ऊर्जा के क्षेत्र में हरित और उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करेंगे ताकि उत्कृष्ट और विकसित राजस्थान का संकल्प पूरा हो सके।
1500 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार
शर्मा ने कहा कि यह प्लांट राज्य में ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में किए जा रहे कार्यों को गति देगा। इस प्लांट से उत्पादित सारी बिजली राजस्थान की वितरण कंपनियों को कम दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी। इससे उपभोक्ताओं को निर्बाध ऊर्जा मिलेगी और भविष्य की परियोजनाओं के लिए भी मानक तय होगा। यह प्लांट 1500 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा पर्यावरण अनुकूल और सबसे स्वच्छ ऊर्जा है। अन्य ऊर्जा स्रोतों के भंडार सीमित हैं, लेकिन सौर ऊर्जा का कोई नुकसान नहीं है, यह अक्षय ऊर्जा है। हर परिवार सौर ऊर्जा का उत्पादक बन सकता है।
सौर एवं अक्षय ऊर्जा के उत्पादन में राजस्थान देश में अव्वल
मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्षय ऊर्जा के उत्पादन में राज्य सरकार ने अब तक अनेक कदम उठाए हैं, जिनके सकारात्मक परिणाम धरातल पर दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज राजस्थान देश में सौर एवं अक्षय ऊर्जा के उत्पादन में अव्वल है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 2.5 लाख करोड़ रुपए के निवेश से 4,895 मेगावाट क्षमता की परम्परागत ऊर्जा परियोजनाएं तथा 41,883 मेगावाट क्षमता की अक्षय ऊर्जा परियोजनाएं विकसित करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान की भौगोलिक स्थिति भी अक्षय ऊर्जा के लिए अनुकूल है। राजस्थान में 142 गीगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन की संभावना है।
केन्द्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप केन्द्र सरकार ऊर्जा उत्पादन में निरंतर वृद्धि कर रही है। विकसित भारत की परिकल्पना के अनुरूप इस प्रकार के संयंत्र अक्षय ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ऊर्जा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है।
You may also like
Scorching Heatwave Grips Madhya Pradesh: Temperatures Soar Beyond 44°C in Several Districts
Sinthan Top Closed for Traffic Due to Heavy Snowfall on NH 244: Two-Day Suspension Announced
वास्तु शास्त्र में भोजन से जुड़ी अहम बातें: बेड पर खाने से क्यों आती है दरिद्रता और अशांति
भारत हर खेल में आगे बढ़ता जा रहा हैः रक्षामंत्री
प्रयागराज में लल्लू एंड संस के गोदाम में लगी आग