अप्रैल शुरू होते ही राजस्थान में गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बाड़मेर में तापमान 45 डिग्री को पार कर गया है। अगले दो दिनों के दौरान प्रदेश के कुछ जिलों में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 3-4 दिनों में पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में तापमान 45-46 डिग्री दर्ज किया जाएगा। हालांकि गर्मी को लेकर रेड अलर्ट के बीच राजस्थान के कई इलाकों में राहत भरी बारिश की भी उम्मीद है।
तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री अधिक
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को राजस्थान में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 45.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.5 डिग्री अधिक रहा। वहीं, जैसलमेर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री, फलौदी में 44.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 43.1 डिग्री, जालौर में 42.4 डिग्री, बीकानेर में 42.3 डिग्री, जोधपुर में 42.2 डिग्री, चूरू में 41.4 डिग्री और कोटा में 40.5 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य में अन्य स्थानों पर दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में अगले 3-4 दिन में अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री दर्ज किए जाने की संभावना है तथा कई हिस्सों में लू और तेज लू तथा रातें गर्म रहने की संभावना है तथा कुछ स्थानों पर तीव्र लू और रातें गर्म रहने की संभावना है। वहीं, पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर और भरतपुर संभाग में 15-18 अप्रैल के दौरान कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री दर्ज होने और कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना है, जबकि पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर जैसे कुछ जिलों में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी की संभावना
हालांकि, एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण 16-17 अप्रैल को दोपहर बाद राज्य के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन और आंधी के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से गर्मी को लेकर दी गई चेतावनी के बाद स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों में हीट स्ट्रोक के मरीजों के लिए कुछ बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अस्पताल में कूलर और शुद्ध पेयजल, संस्थान में मरीज के इलाज के लिए इमरजेंसी किट और आवश्यक दवाएं रखने के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की आमजन से अपील
जहां तक संभव हो धूप में बाहर न निकलें। धूप में शरीर को पूरी तरह से ढककर रखना चाहिए। धूप में निकलते समय हमेशा सफेद या हल्के रंग के ढीले व सूती कपड़े पहनें। गर्दन, कान व सिर के पिछले हिस्से को तौलिए या तौलिया से ढककर ही धूप में निकलें। रंगीन चश्मे व छाते का प्रयोग करें। गर्मी में हमेशा खूब पानी पिएं तथा नींबू पानी, नारियल पानी, जूस आदि पेय पदार्थों का प्रयोग करें।
हीट स्ट्रोक के मरीजों के लिए हेल्पलाइन नंबर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि हीट स्ट्रोक के किसी भी मरीज की सूचना देने के लिए कंट्रोल रूम नंबर 7374004405 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने स्तर पर समय-समय पर हीट स्ट्रोक से बचाव व उपचार के संबंध में प्रचार-प्रसार के माध्यम से आमजन तक जानकारी पहुंचाएं।
You may also like
माला जपने की उम्र में शादी करना चाहते हैं आमिर खान, 59 की उम्र में 3 साल की लड़की के साथ ☉
हॉट सीन देने से कभी मना नहीं करती ये 10 हीरोइनें.. एक तो अपने ससुर संग हो चुकी है Romantic ☉
बैंकिंग स्टॉक अभी तेज़ी में हैं, लेकिन आगे इन पर दबाव रह सकता है, एचडीएफ बैंक, फेडरल बैंक के शेयर का वैल्यूएशन
Hero Karizma XMR: Iconic Name, Killer Looks & Modern Power Make a Grand Comeback – Check Specs, Mileage & Price
वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हुई 41 साल की कुंवारी एक्ट्रेस, मरती हुई हालत में करवाया अबॉर्शन ☉