करौली के मंडरायल उपजिला अस्पताल में ढाई माह के बच्चे की मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। तुलसीपुरा निवासी भरतलाल जाटव के पुत्र अभि जाटव उर्फ मियांश को गुरुवार दोपहर इंजेक्शन लगाया गया था। रात को बच्चे की तबीयत बिगड़ गई।
परिजनों के अनुसार बच्चे का शरीर नीला पड़ गया और उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण व परिजन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने एएनएम पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया। परिजनों ने बच्चे का पोस्टमार्टम अन्यत्र कराने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थानाधिकारी रामचंद्र रावत व डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सतीश चंद मीना ने स्थिति को संभाला। उन्होंने करौली से विशेष चिकित्सा दल बुलाकर जांच कराने का आश्वासन दिया।
चिकित्सा दल के पहुंचने के बाद शिशु का पोस्टमार्टम किया गया। चिकित्सकों के अनुसार दूध श्वास नली में जाने से बच्चे की मौत हुई है। हालांकि मृतक के पिता ने गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। करीब एक घंटे के विरोध प्रदर्शन और वार्ता के बाद स्थिति सामान्य हो गई।
You may also like
इन आठ निशान में कोई एक भी है आपकी हथेली पर तो चमक जाएगी किस्मत ∘∘
1 मार्च से इन 5 राशियों को मिलने वाला है दौलत और शोहरत का असीम वरदान, सूर्य-शुक्र के शुभ योग से बैठेगी ऐसी ताल जो बना देगी इनको मालामाल! ∘∘
सपने में भगवान कृष्ण को देखा तो मुस्लिम शख्स ने 40 लाख खर्च कर बनवाया मंदिर ∘∘
सप्ताह में इस दिन जन्मे बच्चे सबसे ज्यादा खुश किस्मत होते हैं ∘∘
बड़े-बड़े इंजीनियर हुए फेल, मुस्लिम मिस्त्री ने स्थापित करवाया ढाई टन का शिवलिंग; कहा- पुण्य का काम है ∘∘