चूरू में कोतवाली पुलिस और डीएसटी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एनएच 52 पर झंकार होटल के पास एक ट्रक से अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसपी जय यादव के निर्देश पर जिले में ऑपरेशन फ्लश आउट चलाया जा रहा है।
कोतवाली थाने के एसआई सुरेंद्र बारूपाल ने बताया कि डीएसटी की सूचना पर झंकार होटल के पास नाकाबंदी की गई थी। गुजरात नंबर के एक संदिग्ध ट्रक को रुकवाकर जांच की गई। ट्रक में एक बॉक्स की आड़ में अवैध शराब छिपाई गई थी। पुलिस ने ट्रक से 24 कार्टन अवैध शराब जब्त की है। गुजरात के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में दादा भाई उमर भादरका (37) और नयूम हुसैन कुरैशी (24) हैं। दोनों के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ में पता चला कि शराब हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी। जब्त शराब और ट्रक की कीमत 20 लाख रुपए है। इस कार्रवाई में कोतवाली सीआई सुखराम चोटिया, डीएसटी प्रभारी अमर सिंह सहित कई अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।
You may also like
अमेरिका और यूरोप के बीच ट्रेड डील के आसार, इटली की पीएम मेलोनी ने की ट्रंप से मुलाक़ात
Saudi Defence Minister Visits Tehran Ahead of Iran-US Nuclear Talks, Signalling New Chapter in Regional Ties
Renault Duster 2025: A Bold Comeback to Challenge Mahindra XUV500, Full Features, Engine, Price & Launch Date Revealed
बांग्लादेश ने भारत को लेकर किया अहम फ़ैसला, क्या उसी पर पड़ेगा भारी
टीम हार रही थी, सैमसन ने फेर लिया मुंह... राहुल द्रविड़ के साथ क्लेश, वायरल वीडियो से मचा बवाल