Next Story
Newszop

सर्जियो गोर: सोवियत रूस में जन्मे अमेरिका के नए राजदूत का विवादों से रहा है नाता

Send Push
Getty Images सर्जियो गोर केनेडी सेंटर में भाषण देते हुए (फ़ाइल फ़ोटो)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सर्जियो गोर को भारत में अमेरिकी राजदूत बनाने की घोषणा की है.

शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि वह सर्जियो गोर को भारत में नया अमेरिकी राजदूत और दक्षिण और मध्य एशिया के लिए विशेष दूत बनाने जा रहे हैं.

गोर फ़िलहाल ट्रंप प्रशासन में "हेड ऑफ़ प्रेसिडेंशियल पर्सनल अपॉइंटमेंट्स" हैं. हालांकि उनकी नियुक्ति को अमेरिकी सीनेट से मंज़ूरी मिलनी बाक़ी है.

गोर को ऐसे समय में भारत में अमेरिका का राजदूत बनाया जा रहा है जब टैरिफ़ को लेकर अमेरिका से उसका विवाद चल रहा है. इसके साथ ही भारत और चीन की नज़दीकियां बढ़ती दिख रही हैं.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिएयहाँ क्लिककरें

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा, ''मुझे यह घोषणा करते हुए ख़ुशी हो रही है कि मैं सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका का अगला राजदूत और दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के लिए विशेष दूत नियुक्त कर रहा हूं."

"प्रेसिडेंशियल पर्सनल के निदेशक के तौर पर सर्जियो और उनकी टीम ने रिकॉर्ड समय में हमारी संघीय सरकार के हर विभाग में लगभग 4,000 'अमेरिका फ़र्स्ट' समर्थकों की नियुक्ति की है. सीनेट से पुष्टि होने तक सर्जियो अपनी मौजूदा भूमिका में व्हाइट हाउस में बने रहेंगे.''

  • भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी के बयान पर लोग दे रहे हैं तीखी प्रतिक्रिया
  • अमेरिका ने दो साल बाद गार्सेटी को भारत में अपना राजदूत बनाया, विवादों में क्यों थे?
  • चीन क्या भारत के लिए अमेरिका की जगह ले सकता है? विशेषज्ञों का यह है तर्क
ट्रंप ने कहा- मेरे अच्छे दोस्त और भरोसेमंद image Getty Images डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक बैठक में सर्जियो गोर (दाएं)

उन्होंने लिखा, ''सर्जियो मेरे अच्छे दोस्त हैं, जो कई सालों से मेरे साथ रहे हैं. उन्होंने मेरे ऐतिहासिक राष्ट्रपति अभियानों में काम किया, मेरी बेस्ट-सेलिंग किताबें प्रकाशित कीं और हमारे आंदोलन को समर्थन देने वाले सबसे बड़े सुपर पीएसी में से एक को चलाया.''

ट्रंप ने लिखा, ''दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले क्षेत्र (दक्षिण और मध्य एशिया) के लिए यह ज़रूरी है कि मेरे पास ऐसा व्यक्ति हो जिस पर मैं पूरी तरह भरोसा कर सकूं और जो मेरे एजेंडे को आगे बढ़ाने में मदद करे, ताकि हम 'अमेरिका को फिर से महान बना सकें.' सर्जियो एक शानदार राजदूत साबित होंगे. बधाई हो, सर्जियो!''

image BBC

वहीं गोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ''राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत में अगला अमेरिकी राजदूत और दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के लिए विशेष दूत नॉमिनेट करने के लिए मुझ पर जो भरोसा और विश्वास जताया है, उसके लिए मैं आभारी हूं! अमेरिका का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान होगा."

  • 'अब भारत ने समझा, चीन से दोस्ती क्यों है ज़रूरी', ऐसा क्यों कह रहा है चीनी मीडिया
  • अमेरिका ने भारत को लेकर कहा- यह धोखा है, जयशंकर ने रूस में कहा- अमेरिका ने ही कहा था
  • अमेरिका के साथ गर्मजोशी पर पाकिस्तानी मीडिया दे रहा ये चेतावनी
विवादों से भी रहा है नाता image Getty Images अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सर्जियो गोर को भारत में अमेरिकी राजदूत बनाने के लिए चुना है

गोर के काम करने की शैली विवादास्पद भी रही है. इस साल की शुरुआत में टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के साथ ट्रंप के टकराव में उनकी भूमिका मानी जाती है.

मस्क ने गोर को 'सांप' तक कह दिया था.

अमेरिका में कुछ लोग तो गोर को ट्रंप का 'दाहिना हाथ' भी कहते हैं.

ऐसी ख़बरें भी आई थीं कि गोर ने हज़ारों प्रशासनिक नियुक्तियों के लिए जांच-पड़ताल कराने के बावजूद अपनी सुरक्षा मंज़ूरी संबंधी काग़ज़ात दाख़िल करने में टाल-मटोल कर रहे थे.

image TRUTH SOCIAL सर्जियो को नॉमिनेट करने की जानकारी ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर दी है

आलोचकों ने गोर को उनके मनमाने फ़ैसलों के लिए निशाना बनाया है.

अमेरिकी अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक़ गोर ने ट्रंप को यह जानकारी भी दी थी कि मस्क के क़रीबी और कारोबारी जैरेड आइज़ैकमैन ने डेमोक्रेट्स को धन दिया था.

मस्क की सिफ़ारिश पर ट्रंप ने उन्हें 2024 के अंत में नासा का प्रमुख बनाने का निर्णय लिया था.

इस जानकारी के बाद ट्रंप ने आइज़ैकमैन का नॉमिनेशन सीनेट से वापस ले लिया था.

हालांकि आइज़ैकमैन ने ख़ुद 2024 की एक बैठक में ट्रंप को इस चंदे की जानकारी दी थी, लेकिन ट्रंप ने दावा किया कि उन्हें इस बारे में पहली बार पता चला.

  • ट्रंप से मीटिंग में क्या ज़ेलेंस्की पर रूस को अपनी ज़मीन सौंपने का दबाव है?
  • 'पुतिन के लिए जो तामझाम था, उसे देखकर मैं टूट गया', अलास्का में पुतिन के ज़ोरदार स्वागत पर यूक्रेन में तीखी प्रतिक्रिया
  • ट्रंप-पुतिन मुलाक़ात की दुनिया भर में चर्चा, क्या कह रहा है इंटरनेशनल मीडिया
भारत के लिए गोर की नियुक्ति क्यों है अहम? image Getty Images भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ़ को लेकर तनातनी का माहौल है

भारत में गोर की नियुक्ति ऐसे समय में हो रही है, जब भारत और अमेरिका के बीच होने वाली ट्रेड डील रद्द हो गई है.

भारत पर 50 फ़ीसदी टैरिफ़ की तलवार लटक रही है, जिसका ऐलान डोनाल्ड ट्रंप ने किया था. हालांकि यह 27 अगस्त से शुरू होगा.

अब यह देखना होगा सीनेट गोर की नियुक्ति को कितनी जल्दी मंज़ूरी देता है. विश्लेषकों का मानना है कि भारत चाहेगा कि यहां जल्दी से जल्दी अमेरिका का राजदूत नियुक्त हो. एरिक गार्सेटी के जनवरी में भारत से जाने के बाद से ही यह पद यहां ख़ाली पड़ा था.

image Getty Images

नए अमेरिकी राजदूत का काम ख़ासा चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि भारत को अमेरिकी प्रशासन की ओर से रूस से तेल ख़रीदने को लेकर लगातार निशाना बनाया जा रहा है.

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा, "मैं राष्ट्रपति के इस फ़ैसले से उत्साहित हूं कि उन्होंने गोर को भारत में हमारा अगला राजदूत नॉमिनेट किया है. वह अमेरिका के एक बेहतरीन प्रतिनिधि साबित होंगे, ख़ासकर उस रिश्ते में जो हमारी दुनिया के सबसे अहम संबंधों में से एक है.''

वहीं दक्षिण एशियाई मामलों के विश्लेषक माइकल कुगमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, ''अगर गोर की नियुक्ति को भारत में राजदूत के तौर पर मंज़ूरी मिल जाती है और साथ ही विशेष दूत की भूमिका भी निभाते हैं, तो यह माना जाएगा कि भारत-पाकिस्तान 'हाइफ़नेशन' (दोनों को एक ही संदर्भ में देखने की नीति) फिर से लौट आया है."

"एक दूसरा नज़रिया यह है कि अमेरिका इस क़दम से भारत के साथ रिश्तों की अहमियत का संदेश देना चाहता है. क्योंकि दक्षिण और मध्य एशिया के लिए विशेष दूत को सीधे दिल्ली में तैनात किया जा रहा है.''

अमेरिकी राजदूत को दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के लिए विशेष दूत बनाना एक नई बात है.

  • अलास्का से पहले भी ट्रंप और पुतिन के इस अंदाज़ की रही है चर्चा
  • ट्रंप-पुतिन की मुलाक़ात से भारत पर अमेरिकी टैरिफ़ बढ़ेंगे या घटेंगे? जानकार ये बता रहे हैं
  • भारत समेत दुनियाभर पर असर डालने वाली अमेरिकी अर्थव्यवस्था किस तरफ़ जा रही है?
कौन हैं गोर image Getty Images सर्जियो गोर अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट के साथ. स्कॉट बेसेंट ने कहा था कि जल्द ही भारत पर सेकेंडरी टैरिफ़ लगाया जाएगा.

गोर 39 साल के हैं. वह भारत में सबसे कम उम्र के अमेरिकी राजदूत होंगे. गोर का उपनाम गोरोकोवस्की है. उनका जन्म 1986 में तत्कालीन सोवियत संघ के उज़्बेकिस्तान में हुआ था.

1999 में उनका परिवार अमेरिका चला गया था. उस वक़्त वह 12 साल के थे.

उनके पिता यूरी गोरोकोवस्की एविएशन इंजीनियर थे जो सोवियत सेना के लिए एयरक्राफ़्ट डिज़ाइन करते थे. गोर की मां इसराइली मूल की बताई जाती हैं.

गोर लॉस एंजेलिस के उपनगरीय इलाके़ में हाई स्कूल किया और फिर वॉशिंगटन डी.सी. के जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई जारी रखी.

गोर ने 2008 में रिपब्लिकन सीनेटर और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉन मैक्केन के चुनाव अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई थी, जब उनका मुक़ाबला डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बराक ओबामा से था.

  • टैरिफ़ क्या होता है और जानिए किसे चुकानी पड़ती है इसकी क़ीमत
  • रूस से तेल की सप्लाई घटी तो भारत के पास क्या विकल्प होंगे और इनका असर क्या होगा?
  • ट्रंप ने कहा भारत अच्छा दोस्त लेकिन टैरिफ़ को लेकर अब दी ये चेतावनी
विवादों में रही थी पिछले राजदूत की नियुक्ति image Getty Images एरिक गार्सेटी

अमेरिका ने 2023 में लॉस एंजेलिस के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी को भारत में अपना राजदूत नियुक्त किया था. बाइडन सरकार ने जुलाई 2021 में उन्हें इस पद के लिए नामांकित किया था.

लेकिन बाइडन के क़रीबी गार्सेटी की नियुक्ति उस समय रोक दी गई थी जब उन पर आरोप लगे थे कि मेयर रहते हुए उन्होंने अपने नज़दीकी सहयोगी पर लगे यौन प्रताड़ना के आरोपों की अनदेखी की थी.

हालांकि गार्सेटी ने इन आरोपों का खंडन किया था.

आख़िर सीनेट ने 42 के मुक़ाबले 52 वोटों से उनकी नियुक्ति को मंज़ूरी दे दी.

हालांकि कुछ डेमोक्रेट्स उनकी नियुक्ति के पक्ष में नहीं थे और उन्होंने इस नियुक्ति के ख़िलाफ़ वोट दिया.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

  • ट्रंप और पुतिन मुलाक़ात के बहाने एक-दूसरे से क्या हासिल करना चाहते हैं?
  • भारत को अमेरिका की चेतावनी: ट्रंप-पुतिन वार्ता नाकाम हुई तो बढ़ेंगे टैरिफ़
  • रूस बनाम अमेरिका: भारत के लिए किसका साथ है ज़्यादा फ़ायदे का सौदा?
image
Loving Newspoint? Download the app now