पाकिस्तानी सेना के फ़ील्ड मार्शल आसिम मुनीर के हालिया बयान पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
मंत्रालय ने कहा है कि, 'परमाणु हमले की धमकी देना पाकिस्तान की आदत में शामिल है.'
विदेश मंत्रालय का यह बयान दिप्रिंट में प्रकाशित उस रिपोर्टके बाद आया है, जिसमें आसिम मुनीर की एक चेतावनी का ज़िक्र किया गया है. अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान आसिम मुनीर ने कहा था कि अगर भारत के साथ भविष्य की जंग में पाकिस्तान के अस्तित्व को ख़तरा हुआ तो वह पूरे क्षेत्र को परमाणु युद्ध में झोंक देगा.
जिस पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, ''हमारा ध्यान उन बयानों की ओर गया है, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वे पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने अमेरिका की यात्रा के दौरान दिए हैं. परमाणु हमले की धमकी देना पाकिस्तान की आदत में शामिल है.''
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिएयहाँ क्लिककरें
भारत परमाणु धमकी के आगे नहीं झुकेगा: विदेश मंत्रालयदिप्रिंट की रिपोर्ट के अनुसार, आसिम मुनीर ने कार्यक्रम में कहा, ''हम एक परमाणु संपन्न देश हैं, अगर हमें लगा कि हम ख़त्म हो रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को भी अपने साथ ले डूबेंगे.''
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ''अंतरराष्ट्रीय समुदाय ख़ुद आसानी से समझ सकता है कि ऐसे बयान कितने ग़ैर-ज़िम्मेदाराना हैं. ये बयान इस शक को और बढ़ाते हैं कि जिस देश की सेना का आतंकवादियों से गठजोड़ है, वहां परमाणु हथियारों की सुरक्षा और नियंत्रण पर भरोसा नहीं किया जा सकता.''
मंत्रालय ने आगे कहा, ''यह भी अफ़सोस की बात है कि ये बयान किसी तीसरे दोस्ताना देश की जमीन से दिए गए. भारत पहले ही साफ़ कर चुका है कि वह परमाणु धमकी के आगे नहीं झुकेगा. हम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाते रहेंगे.''
- 'मेरा चीफ़ फ़ील्ड मार्शल बन गया है, हम जीते हैं'- भारतीय सेना प्रमुख के बयान की चर्चा
- अमेरिका में पाकिस्तान के फ़ील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने भारत और उसके 'विश्व गुरु' होने पर कही कई बातें
- 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान के छह विमान गिराए गए थे: भारतीय वायु सेना चीफ़
फ़ील्ड मार्शल आसिम मुनीर का एक और बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि मई में भारत के साथ हुए संघर्ष में पाकिस्तान को सफलता मिली थी. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत 'विश्व गुरु' बनने का दावा करता है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने भारत की 'भेदभावपूर्ण और दोहरे व्यवहार वाली नीतियों' के खिलाफ एक सफल कूटनीतिक युद्ध लड़ा है.
आसिम मुनीर का यह बयान ऐसे समय आया है, जब 'ऑपरेशन सिंदूर' पर भारतीय थल सेना और वायु सेना प्रमुखों के बयान सामने आए हैं.
चार अगस्त को आईआईटी मद्रास में एक कार्यक्रम में ने कहा था कि पहलगाम हमले के जवाब में चलाया गया 'ऑपरेशन सिंदूर' किसी भी पारंपरिक मिशन से अलग था.
वायु सेना प्रमुख एयर चीफ़ मार्शल एपी सिंह ने कहा था कि मई में हुए संघर्ष के दौरान भारत ने छह पाकिस्तानी विमानों को मार गिराया था. हालांकि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने इस दावे को ख़ारिज किया.
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमले के बाद भारत ने कहा था कि छह-सात मई की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में स्थित 'आतंकवादी कैंपों को निशाना बनाया था.' इसके बाद दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष शुरू हो गया था.
10 मई को संघर्षविराम पर सहमति बनने के बाद गोलीबारी थम गई. उस समय पाकिस्तान ने भारत के पांच लड़ाकू विमान गिराने का दावा किया था, जिसे भारत ने सिरे से खारिज कर दिया.
डोनाल्ड ट्रंप पर आसिम मुनीर ने क्या कहा?
इसी के साथ पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने दोनों देशों के बीच संघर्षविराम की घोषणा के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया अदा किया.
उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान राष्ट्रपति ट्रंप का बेहद आभारी है, जिनके रणनीतिक नेतृत्व ने न केवल भारत-पाकिस्तान युद्ध को रोका, बल्कि दुनिया में कई युद्धों को भी रोका.''
ट्रंप खुद भी संघर्षविराम का श्रेय लेते रहे हैं, लेकिन भारत ने साफ किया है कि यह कदम पाकिस्तान की ओर से बातचीत का प्रस्ताव आने के बाद उठाया गया था.
हाल ही मेंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में कहा था कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान किसी भी तरह की 'मध्यस्थता' के दावे पूरी तरह गलत हैं.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
- सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने पाकिस्तान के साथ संघर्ष में भारत के लड़ाकू विमान गिराए जाने के सवाल पर दिया जवाब
- 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बयान से चर्चा में आया इंडोनेशिया का भारतीय दूतावास, जानिए पूरा मामला
- बांग्लादेश ने भारत को लेकर किया अहम फ़ैसला, क्या उसी पर पड़ेगा भारी
You may also like
DPL में हैट्रिक लेकर भी विलेन बन गया ये गेंदबाज, 3 गेंद पर 3 विकेट लेकर भी टीम को हरवा दिया
Aaj ka kark Rashifal 12 August 2025 : आज कर्क राशि वालों के लिए सितारे बना रहे हैं रोमांटिक प्लान, किससे होगी दिल की मुलाकात?
तिरुमला मंदिर परिसर में राजनीतिक बयान देने पर वाईएसआर कांग्रेस नेता पी रवींद्रनाथ रेड्डी के खिलाफ केस दर्ज
मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया डिनर का आयोजन, विपक्षी सांसदों ने सरकार को घेरा
अमेरिकी टैरिफ को लेकर सरकार की रणनीति, कृषि-डेयरी सेक्टर में समझौता नहीं