उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने एक ब्लैकमेलर हसीन और उसके बॉयफ्रेंड को अरेस्ट किया है. यह प्रेमी-प्रेमिका की जोड़ी लिफ्ट के बहाने राह चलते वाहन चालकों को अपने फंसाती थी. इसके बाद लड़की प्रेम जाल फेंक कर गाड़ी वाले को होटल में ले जाकर आपत्तिजनक वीडियो बनवाती थी. इसके बाद दोनों मिलकर पीड़ित व्यक्ति को ब्लैकमेल करते थे. दोनों काफी समय से इसी तरह से वारदात को अंजाम दे रहे थे.
अब इस संबंध में शिकायत मिलने पर पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया है.पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने अब तक 50 से अधिक लोगों को शिकार बनाया है. आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश में बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के ताहारपुर में रहने वाले नवजोत सिंह पुत्र हरविंदर सिंह और बिजनौर के ही मंडावली थाना क्षेत्र में रहने वाली उसकी गर्लफ्रेंड निधि शर्मा पुत्री हुकम सिंह के रूप में हुई है.
50 से अधिक लोगों से कर चुके हैं ठगीपुलिस के मुताबिक निधि शिकार की तलाश में सूनसान इलाकों में सड़क पर खड़ी होती थी और आते जाते लोगों से लिफ्ट मांगती थी. यदि कोई व्यक्ति इन्हें लिफ्ट देता था तो वह उसे प्रेम जाल में फंसाकर किसी होटल में ले जाती और आपत्तिजनक हालत में वीडियो बनवा लेती थी. इसके बाद ऐन वक्त पर कमरे में इसका प्रेमी एंट्री लेता था और फिर शिकार को डरा धमकाकर उससे उगाही का खेल शुरू हो जाता था.
पुलिस ने प्रेमी जोड़े को भेजा जेलआरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि अब तक उन लोगों ने 50 से अधिक लोगों के साथ ठगी की है. हालांकि लोकलाज की वजह से लोग इनकी शिकायत पुलिस में नहीं करते थे. पौड़ी के एसपी लोकेश्वर सिंह के मुताबिक हाल ही में कोटद्वार में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी. बताया कि एक लड़की और उसके बॉयफ्रेंड ने उसे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर उगाही की है. इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए आरोपियों को धर दबोचा है.
अन्य मामलों को कनेक्ट कर रही पुलिससीओ लोकेश्वर सिंह के मुताबिक आरोपी प्रेमी जोड़ा बेहद शातिर है. इनसे जरूरी पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जरूरी हुआ तो आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लाकर अन्य मामलों में भी पूछताछ की जाएगी. फिलहाल पुलिस आरोपियों द्वारा अंजाम दिए गए अन्य वारदातों को कनेक्ट करने की कोशिश की जा रही है.
You may also like
Leo Zodiac Personality : सिंह राशि में जन्मे लोगों की खूबी जानते हैं आप, यूं ही नहीं कहलाते ये शेरदिल
स्वादिष्ट हलवा बनाने में कभी नहीं होगी गलती, विकास खन्ना ने बताई 1:1:1:2 एंड हाफ वाली अपनी दादी की रेसिपी
गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की तैयारी, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर
'नेशनल हेराल्ड' मामले में वित्तीय अनियमितता को लेकर सरदार पटेल ने भी दी थी पंडित नेहरू को चेतावनी, जताई थी कई आशंकाएं
बिहार में समिति के जरिए सब्जी उत्पादकों को मिलेगा लाभ : प्रेम कुमार