Auqib Nabi Hat-Trick जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज़ औक़िब नबी ने दलीप ट्रॉफी 2025 में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नॉर्थ ज़ोन के लिए खेलते हुए वो कारनामा कर दिखाया जो बहुत कम गेंदबाज कर पाए हैं। महज़ 28 साल की उम्र में उन्होंने हैट्रिक झटककर कपिल देव और सिराज भाटुले जैसे दिग्गजों की एलिट लिस्ट में अपनी जगह बना ली। बल्ले से भी उन्होंने 44 रनों की तेज़ पारी खेलकर साबित किया कि वो सिर्फ गेंद से नहीं, बैट से भी मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं।
दलीप ट्रॉफी 2025 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शुक्रवार मैच के दूसरे दिन नॉर्थ ज़ोन के लिए खेलते हुए जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज़ औक़िब नबी ने इतिहास रच दिया। बेंगलुरु के BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर ईस्ट ज़ोन के खिलाफ उन्होंने हैट्रिक झटककर सभी को चौंका दिया।
53वें ओवर में औक़िब नबी ने पहले सुरज जायसवाल को विकेटकीपर के हाथों कैच कराया, फिर अगले ही गेंद पर मनीषी को LBW किया और हैट्रिक बॉल पर मुख़्तार हुसैन को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके साथ ही वह दलीप ट्रॉफी इतिहास में हैट्रिक लेने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज़ बन गए।
इससे पहले यह कारनामा कपिल देव (1978/79, नॉर्थ ज़ोन vs वेस्ट ज़ोन) और भाटुले (2000/01, वेस्ट ज़ोन vs ईस्ट ज़ोन) कर चुके थे। अब औक़िब नबी इस दुर्लभ लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
सिर्फ हैट्रिक ही नहीं, नबी ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी से विराट सिंह (69) और मोहम्मद शमी (1) को भी पवेलियन भेजा और शानदार फाइव-विकेट हॉल पूरा किया। वहीं इससे पहले बल्ले से भी उन्होंने नॉर्थ ज़ोन की पहली पारी में सिर्फ 33 गेंदों पर 44 रन ठोककर अहम योगदान दिया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreफर्स्ट-क्लास क्रिकेट में औक़िब नबी अब तक 29 मैचों में 90 विकेट ले चुके हैं, जिनमें आठ बार पांच विकेट और दो बार दस विकेट का कारनामा शामिल है। उनका यह प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट को आने वाले वक्त में एक और धाकड़ फास्ट बॉलर मिल सकता है।
You may also like
जिन महिलाओ के ये 5 अंग होते है बड़े वो होती है भाग्यशाली`
टोंक जेल में 'साइलेंट किलर' के दीखते ही मचा हंगामा, सोते हुए लोगों को हमेशा के लिए सुला देता है मौत की नींद
ट्रैक्टर नहीं तो क्या हुआ? किसान ने बुलेट को ही बना लिया खेती का साथी जुगाड़ देख आप भी कहेंगे वाह रे देसी दिमाग`
इन किचन टिप्स को अपना कर करे अपना काम आसान
रोज एक महीने तक खाली पेट लौंग चबाने से जो होगा आप सोच भी नहीं सकते जानिए इसके चमत्कारिक औषधीय फायदे`