PBKS vs KKR Dream11 Team,IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025का 31वां मुकाबला मंगलवार, 15 अप्रैल को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मोहाली में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय शाम 07:30 PM से शुरू होगा।
PBKS vs KKR Dream11 Team
विकेटकीपर - क्विंटन डी कॉक, प्रभसिमरन सिंह बल्लेबाज - अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, प्रियांश आर्य ऑलराउंडर - सुनील नारायण (कप्तान) गेंदबाज़ - वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
इस मुकाबले में आप सुनील नारायण को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। KKR का ये स्टार ऑलराउंडर आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही काफी सारे पॉइंट्स जीता सकता है। गौरतलब है कि आईपीएल 2025 में सुनील नारायण अब तक नाइट राइडर्स के लिए 5 मैच खेलते हुए 125 रन और 5 विकेट चटका चुके हैं। इतना ही नहीं, इस कैरेबियन खिलाड़ी के नाम टी20 फॉर्मेट में 541 मैचों में 4501 रन और 579 विकेट दर्ज है। यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप श्रेयस अय्यर या अजिंक्य रहाणे का चुनाव कर सकते हो।
You may also like
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने की मुलाक़ात, क्या बात हुई?
Monsoon Alert: Thunderstorms and Heavy Rain Forecast Across Northeastern States, Uttar Pradesh, and Uttarakhand Over Next 48 Hours
Instagram Launches 'Blend' Feature for Reels With Personalized Feed for Friends: Here's How It Works
Tata Nano Electric Car Rumored to Launch by 2026: Expected Price, Range, and Features Revealed
फतेहपुर में महिला की हत्या से मचा हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच