
India Probable Playing XI For Asia Cup 2025 Final: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का फाइनल भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच रविवार, 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस बड़े मुकाबले के लिए टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है।
जसप्रीत बुमराह की होगी वापसी, हर्षित राणा होंगे बाहर: सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत श्रीलंका से हुई थी, जान लें कि ये एक डैड रबर गेम था जिसके नतीजे से कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला था। ऐसे में मैनेजमेंट ने जसप्रीत बुमराह को रेस्ट देकर युवा तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। हालांकि अब जब टीम इंडिया टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी तब जसप्रीत बुमराह एक बार फिर कॉम्बिनेशन में नज़र आएंगे और हर्षित राणा को बेंच पर बैठना पड़ेगा।
शिवम दुबे या अर्शदीप सिंह में से एक को मिलेगी जगह: जसप्रीत बुमराह की तरह ही श्रीलंका के साथ हुए डैड रबर गेम में अनुभवी ऑलराउंडर शिवम दुबे को रेस्ट दिया था और उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मिली थी। हालांकि पिछले गेम में अर्शदीप ने जिस तरह सुपर ओवर में गेंदबाज़ी की, उससे उन्होंने फाइनल मैच के लिए भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है।
ऐसे में अगर मैनेजमेंट अर्शदीप के प्रदर्शन को ध्यान में रखकर उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले फाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन में चुनती है तो शिवम दुबे को बाहर बैठना पड़ सकता है। जान लें कि 26 वर्षीय अर्शदीप देश के लिए टी20I में सर्वाधिक (101 विकेट) और एकलौते 100 विकेट या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं।
दूसरी तरह बात करें अगर 32 वर्षीय शिवम दुबे की तो ये अनुभवी ऑलराउंडर जिस गेम में देश के लिए खेल रहाहै वो मैच टीम जीत रही है। इसके अलावा वो टीम के लिए अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान कर सकते हैं। जान लें कि टी20 एशिया कप 2025 में उन्होंने बैट से कुछ धमाल नहीं दिखाया, लेकिन इसी बीच उन्होंने टूर्नामेंट में बेहद अहद मौके पर गेंदबाज़ी करके 10 ओवर में सिर्फ 7.80 की इकोनॉमी से 78 रन दिए और 5 विकेट झटके। बीते समय में शिवम टीम इंडिया की बेस्ट कॉम्बिनेशन का अहद हिस्सा रहे हैं, ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि उन्हें एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह मिलती है या नहीं।
एशिया कप 2025 फाइनल के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्षित पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे/अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
Also Read: LIVE Cricket Scoreभारतीय टीम का पूरा स्क्वाड: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे।
You may also like
IND vs WI 2025: पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग XI का समीकरण तैयार ये खिलाड़ी पक्के, यहाँ देखे लिस्ट
औरैया में बेमौसम बारिश और तेज हवाओं से फसलें बर्बाद, किसान मदद की आस में
Net Worth Of Elon Musk: एलन मस्क ने बना दिया रिकॉर्ड, 500 बिलियन डॉलर नेटवर्थ वाले दुनिया के पहले शख्स बने
दर्शकों के बिना होगा क्रिकेट मैच, रिफंड होंगे टिकट के पैसे, यह है वजह
राजघाट पर बापू को नमन, विजयघाट पर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि; PM मोदी बोले– गांधीजी के आदर्शों ने मानवता को नई राह दिखाई